भोपाल। राजधानी में कोरोना वायरस की जांच, और सामान्य सर्दी बुखार की जांच के लिए फीवर क्लिनिक बनवाए गए हैं ताकि यदि किसी भी व्यक्ति को सर्दी, जुखाम, बुखार या कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण दिखाई दे, तो वह अपने नजदीकी फीवर क्लीनिक जाकर जांच करवा सकता है.
बावजूद इसके अभी भी लोगों को फीवर क्लीनिक की लोकेशन के बारे में सही जानकारी न होने के कारण, वह बड़े अस्पतालों और लैब की ओर रुख कर रहे हैं. लोगों की परेशानी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भोपाल के सभी फीवर क्लीनिक और कोविड-19 सेंटर की जियो टैगिंग की है.
भोपाल में कुल 56 फीवर क्लीनिक व्यक्ति जरूरत पड़ने पर स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर जाकर अपने नजदीकी फीवर क्लीनिक की लोकेशन और कोविड-19 के अस्पताल की स्थिति के बारे में देख सकता है. साथ ही उसे किस अस्पताल में कितने बिस्तरों की सुविधा उपलब्ध है, इसकी भी जानकारी जियो टैगिंग के जरिए मिल जाएगी, कोई भी व्यक्ति इंटरनेट के जरिए किसी भी स्थान पर बैठकर यह सब जानकारी पा सकता है और उसे इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा.
बता दें कि भोपाल में कुल 56 फीवर क्लीनिक बनाए गए हैं, यह शहर के लगभग सभी इलाकों में बनाए गए हैं. जहां पर संदिग्ध व्यक्ति जाकर कोरोना संक्रमण की रैपिड एंटीजन और आरटीपीसीर जांच करवा सकता है. साथ ही अब रोजाना शासकीय अस्पतालों को अपने कोविड-19 सेंटर में मौजूदा बिस्तरों, इलाज करवा रहे मरीजों की संख्या और खाली बिस्तरों की जानकारी भी देनी होगी.