स्वास्थ्य अधिकार कानून के लिए आयोजित होगा स्वास्थ्य कॉन्क्लेव - राइट टू हेल्थ कॉन्क्लेव
राजधानी में स्वास्थ्य अधिकार कानून बनाने के लिए स्वास्थ्य कॉन्क्लेव का आयोजन किया जायेगा.
भोपाल। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए और हर नागरिक को स्वास्थ्य का अधिकार देने के लिए सरकार जल्द ही स्वास्थ्य अधिकार कानून बना सकती है, जिसके लिए दो दिवसीय स्वास्थ्य कॉन्क्लेव का आयोजन राजधानी में किया जायेगा. आयोजन एक और दो नवंबर को किया जायेगा.
राइट टू हेल्थ कॉन्क्लेव में स्वास्थ्य और समाज सेवा से जुड़े देशभर के विशेषज्ञ कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस कॉन्क्लेव में स्वास्थ्य कानून के लिए एक ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा. कानून के लिए 3 अगस्त को स्टीयरिंग कमेटी का गठन भी किया गया था.