भोपाल। राजधानी में ठंड का कहर अभी भी लगातार जारी है. आसपास के क्षेत्रों में हो रही बारिश का असर राजधानी में दिखाई देने लगा है. सुबह के समय लगातार राजधानी कोहरे की चादर ओढ़े नजर आ रही है. हालांकि तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. लेकिन मौसम विभाग के अनुसार 5 जनवरी के बाद कड़ाके की सर्दी का एक दौर और आने जा रहा है. कोहरे का आलम यह है कि शनिवार सुबह भी पूरी राजधानी कोहरे की चपेट में लिपटी हुई नजर आ रही थी.
बारिश के आसार हुए कम, पड़ेगी कड़ाके की सर्दी - भोपाल न्यूज
भोपाल में ठंड का कहर अभी भी लगातार जारी है. मौसम विभाग के अनुसार 5 जनवरी के बाद कड़ाके की सर्दी का एक दौर और आने जा रहा है .
शहर में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 2 डिग्री इजाफे के साथ 14 डिग्री दर्ज किया गया है. बादलों से अधिकतम तापमान में 0.2 डिग्री की गिरावट आई है और 20.5 डिग्री राजधानी का अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार 5 जनवरी के बाद कड़ाके की सर्दी का एक और दौर आ सकता है शुक्रवार सुबह नमी 91 फ़ीसदी थी जो सामान्य से 25 फ़ीसदी अधिक रही है.
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला का कहना है कि दक्षिणी गुजरात पर चक्रवात बना हुआ है. द्रोणिका भी दक्षिणी राजस्थान से उत्तरी मध्य प्रदेश होते हुए झारखंड तक बनी हुई है. इससे नमी आने का सिलसिला लगातार प्रदेश में जारी है. उन्होंने बताया कि बारिश का दौर अब दिखाई नहीं दे रहा है.