भोपाल। ई-टेंडरिंग मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी हरेश सोरठिया ने अब तक आत्मसमर्पण नहीं किया है, उसके द्वारा लगातार जमानत की कोशिश की जा रही है, लेकिन न्यायालय ने उसकी सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया गया है और समर्पण करने के लिए भी कहा गया है, आरोपी ने अब तक सरेंडर नहीं किया है. यही वजह है कि अब EOW की विशेष अदालत के सोरठिया को फरार घोषित कर दिया गया है.
EOW की विशेष अदालत ने हरेश को किया फरार घोषित, ई टेंडर घोटाले में है आरोपी - ईटेंडर घोटाले
EOW की विशेष अदालत के सोरठिया को फरार घोषित कर दिया है, आरोपी ईटेंडर घोटाले के मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था. आरोपी हरेश के कोर्ट में पेश ना होने की वजह से अन्य आरोपियों के खिलाफ किए जा रहे ट्रायल में देरी हो रही थी.
![EOW की विशेष अदालत ने हरेश को किया फरार घोषित, ई टेंडर घोटाले में है आरोपी Haresh Sorathia declared absconding by EOW](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5986134-678-5986134-1581033524408.jpg)
विशेष न्यायाधीश संजीव कुमार पांडे ने देर शाम आदेश देते हुए कहा है कि EOW चाहे तो आरोपी की संपत्ति कुर्क करने की अर्जी भी अदालत में पेश कर सकता है. आरोपी हरेश को कई बार वारंट जारी किया गया है, लेकिन अब तक न्यायालय में समर्पण नहीं किया है, इसलिए अब अदालत ने आरोपी को फरार घोषित कर दिया है.
आरोपी के द्वारा सुप्रीम कोर्ट में याचिका पेश की गई थी, सुप्रीम कोर्ट ने 17 दिसंबर 2019 को उसकी याचिका खारिज करते हुए उससे संबंधित कोर्ट में समर्पण करने का निर्देश दिया था. इसके बाद निचली अदालत ने सोरठिया के खिलाफ 25 जनवरी को अरेस्ट वारंट जारी कर दिए थे, इसके बावजूद भी आरोपी अदालत में पेश नहीं हुआ वह लगातार फरारी काट रहा है.
बताया जा रहा है कि आरोपी हरेश के कोर्ट में पेश ना होने की वजह से अन्य आरोपियों के खिलाफ किए जा रहे ट्रायल में देरी हो रही है. कोर्ट ने इस मामले में आरोपित वरुण चौधरी, विनय चौधरी, सुमित गोलवलकर, नंदकिशोर ब्रह्रमे, मनोहर एमएन और मनीष खरे पर आरोप तय करने के लिए 20 फरवरी की तारीख तय की है.