मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी को सता रहा है हार का डर, इसलिए PM कर रहे अभद्र भाषा का इस्तेमाल: हार्दिक पटेल - भोपाल

भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लेकर पीएम मोदी के दिए बयान पर कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने बीजेपी पर निशाना साधा है. पटेल ने कहा कि हार के डर से पीएम मोदी इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं.

हार्दिक पटेल

By

Published : May 8, 2019, 11:54 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए गुजरात के कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल भोपाल पुहंचे. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. हार्दिक पटेल ने कहा कि बीजेपी और पीएम मोदी देश को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. पांचवें चरण के मतदान के बाद उन्हें हार नजर आ रही है, लिहाजा वे अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं.


हार्दिक पटेल का कहना है कि जब से राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है, इन राज्यों के नौजवान और किसान खुशी से झूम रहे हैं. ऐसे हालात में बीजेपी के लिए 2019 का चुनाव युद्ध से कम नहीं है. पटेल ने कहा कि कांग्रेस ने मुद्दों के साथ इस चुनाव को लड़ने की तैयारी की है.

हार्दिक पटेल ने बीजेपी पर साधा निशाना


हार्दिक पटेल ने कहा कि वे गुजरात से हैं, वह गुजरात नहीं जो नरेंद्र मोदी का है बल्कि मैं गांधी और सरदार पटेल के गुजरात से आता हूं. जिस गुजरात को पूरा हिंदुस्तान और विश्व देखता है. हार्दिक पटेल ने कहा कि आज उसी गुजरात मॉडल के नाम पर 2014 में नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री का पद हासिल किया. वहीं एक बार फिर आज देश को गुमराह करने का प्रयास हो रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले 7 दिन से वह उत्तर प्रदेश के दौरे पर थे. यूपी की जनता और देश की जनता ने तय कर लिया है कि 2019 में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाना है.


'हार के डर से कर रहे अभद्र भाषा का इस्तेमाल'
हार्दिक पटेल ने कहा कि आज नरेंद्र मोदी और बीजेपी वास्तविक मुद्दों से भटककर पूरे देश को गुमराह करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि पांचवें चरण के चुनाव के बाद बीजेपी को लगने लगा है कि परिणाम कांग्रेस के समर्थन में आने वाला है, इसी वजह से देश के प्रधानमंत्री के मुंह से स्वर्गीय प्रधानमंत्री राजीव गांधी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल हो रहा है. जिस राजीव जी ने देश को संचार के माध्यम से मजबूत करने का काम किया था, उन्हें खराब दिखाने का काम हमारे देश के प्रधानमंत्री कर रहे हैं. जो मुझे लगता है कि इस देश के लिए दुख की बात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details