भोपाल। मध्यप्रदेश में आज शिवराज कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है. शिवराज कैबिनेट में सुवासरा से विधायक रहे हरदीप सिंह डंग को भी जगह मिलना लगभग तय है. हरदीप सिंह डंग कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी में आए थे, ऐसा माना जा रहा है कि इसी के बदले उन्हें मंत्री बनाया जा रहा है.
हरदीप सिंह डंग ने ईटीवी भारत से की बात, कहा- अहंकार छोड़ दलालों से दूर रहें कांग्रेसी - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
सिंधिया समर्थक हरदीप सिंह डंग ने ईटीवी भारत से बातचीत में कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को दलालों से दूर रहना चाहिए.
हरदीप सिंह डंग, पूर्व विधायक
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए हरदीप सिंह डंग ने कहा कि शिवराज सिंह के नेतृत्व में काफी अच्छा काम किया जा रहा है. पिछले 100 दिन में भी कई काम हुए हैं, जो कांग्रेस के शासनकाल में नहीं हो पा रहे थे. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को अहंकार छोड़ना चाहिए और दलालों से दूर रहना चाहिए.
Last Updated : Jul 3, 2020, 12:05 PM IST