मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस को बड़ा झटका: पूर्व विधायक ने 200 समर्थकों को दिलाई बीजेपी की सदस्यता - बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा

विधानसभा उपचुनाव के पहले एक बार फिर दलबदल शुरू हो गया है. राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और तगड़ा झटका लगा है. सुवासरा से पूर्व विधायक हरदीप सिंह डंग ने करीब 200 समर्थकों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई.

Big shock to congress
कांग्रेस को बड़ा झटका

By

Published : Jun 17, 2020, 10:58 PM IST

भोपाल।कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच मध्यप्रदेश में राज्यसभा और विधानसभा का उपचुनाव होना है, जिसके चलते प्रदेशभर की सियासत गरमाई हुई है. विधानसभा उपचुनाव के पहले एक बार फिर दलबदल शुरू हो गया है. सुवासरा से पूर्व विधायक हरदीप सिंह डंग के साथ करीब 200 से ज्यादा कार्यकर्ता बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गए.

कांग्रेस को बड़ा झटका

बता दे कि, बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इन सभी कार्यकर्ताओं को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए दावेदार भी अपनी दावेदारी जताने के लिए शक्ति प्रदर्शन करने लगे हैं, जिन-जिन विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होना है, वहां से हाल ही में कांग्रेस से बीजेपी में आए पूर्व विधायक अपने-अपने समर्थकों को बीजेपी में शामिल करा रहे हैं.

हालांकि इससे पहले सांची से पूर्व विधायक प्रभुराम चौधरी इंदौर से मंत्री तुलसी सिलावट ने अपने समर्थकों को प्रदेश कार्यालय पहुंचकर बीजेपी की सदस्यता दिलाई, अब सुवासरा से पूर्व विधायक हरदीप सिंह डंग करीब 200 कार्यकर्ताओं को लेकर प्रदेश कार्यालय पहुंचकर सभी को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. ये सभी पूर्व विधायक विधानसभा चुनाव में दावेदार भी माने जा रहे हैं. ऐसे में कहीं न कहीं अपने समर्थकों को बीजेपी में शामिल कराकर वह अपने वर्चस्व का भी प्रदर्शन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details