मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ सरकार में नहीं होती थी सुनवाई इसलिए छोड़नी पड़ी पार्टी - हरदीप सिंह डंग - कमलनाथ

मंदसौर के सुवासरा से विधायक रहे हरदीप सिंह डंग ने कहा है कि उपचुनाव में सामने जो भी होगा, उससे मुकाबला होगा और सत्य की जीत होगी.

Hardeep Singh Dung
हरदीप सिंह डंग

By

Published : Jun 14, 2020, 12:16 PM IST

भोपाल। कांग्रेस को बागी तेवर दिखाकर बीजेपी ज्वाइन करने वाले मंदसौर के सुवासरा से विधायक रहे हरदीप सिंह डंग का कहना है कि वो मंत्री पद के लिए बीजेपी में नहीं गए हैं. वो अपने इलाके के विकास के लिए बीजेपी में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि उनके इलाके में विकास नहीं होने और कार्यकर्ताओं के काम नहीं होने से वो परेशान थे. जिसकी कमलनाथ को भी जानकारी थी.

हरदीप सिंह डंग

हरदीप सिंह डंग ने कहा कि वो कमलनाथ से भी कई बार इलाके के विकास को लेकर बोल चुके थे, विधायक दल की बैठक तक में उन्होंने ये बात कही थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके कारण नाराजगी बढ़ती चली गई, इसी कारण उन्हें पार्टी छोड़ना पड़ी. वहीं सुवासरा उपचुनाव को लेकर हरदीप सिंह डंग ने कहा सामने जो भी होगा उससे मुकाबला होगा और सत्य की जीत होगी. कांग्रेस सुवासरा सीट पर मंदसौर से पूर्व सांसद और हरदीप सिंह डंग की राजनीतिक गुरु मीनाक्षी नटराजन को मैदान में उतार सकती है. वहीं मंत्रिमंडल विस्तार में हो रही देरी पर हरदीप सिंह डंग का कहना है कि वो पार्टी तय करेगी कि कब मंत्रिमंडल का विस्तार होना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details