भोपाल। कांग्रेस को बागी तेवर दिखाकर बीजेपी ज्वाइन करने वाले मंदसौर के सुवासरा से विधायक रहे हरदीप सिंह डंग का कहना है कि वो मंत्री पद के लिए बीजेपी में नहीं गए हैं. वो अपने इलाके के विकास के लिए बीजेपी में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि उनके इलाके में विकास नहीं होने और कार्यकर्ताओं के काम नहीं होने से वो परेशान थे. जिसकी कमलनाथ को भी जानकारी थी.
कमलनाथ सरकार में नहीं होती थी सुनवाई इसलिए छोड़नी पड़ी पार्टी - हरदीप सिंह डंग
मंदसौर के सुवासरा से विधायक रहे हरदीप सिंह डंग ने कहा है कि उपचुनाव में सामने जो भी होगा, उससे मुकाबला होगा और सत्य की जीत होगी.
हरदीप सिंह डंग ने कहा कि वो कमलनाथ से भी कई बार इलाके के विकास को लेकर बोल चुके थे, विधायक दल की बैठक तक में उन्होंने ये बात कही थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके कारण नाराजगी बढ़ती चली गई, इसी कारण उन्हें पार्टी छोड़ना पड़ी. वहीं सुवासरा उपचुनाव को लेकर हरदीप सिंह डंग ने कहा सामने जो भी होगा उससे मुकाबला होगा और सत्य की जीत होगी. कांग्रेस सुवासरा सीट पर मंदसौर से पूर्व सांसद और हरदीप सिंह डंग की राजनीतिक गुरु मीनाक्षी नटराजन को मैदान में उतार सकती है. वहीं मंत्रिमंडल विस्तार में हो रही देरी पर हरदीप सिंह डंग का कहना है कि वो पार्टी तय करेगी कि कब मंत्रिमंडल का विस्तार होना है.