दिल्ली/देहरादून/भोपाल। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को सबसे बड़ा झटका दिया है, मध्यप्रदेश की राजनीति में हाशिये पर धकेले जाने से नाराज सिंधिया ने पाला बदल लिया है, सिंधिया के इस्तीफे के बाद सोनिया गांधी के दिल्ली आवास पर हाई लेवल की बैठकों का दौर जारी है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया को सिर्फ कांग्रेस में ही मिल सकता था उचित सम्मानः हरीश रावत - ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हरीश रावत
ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे पर हरीश रावत ने कहा कि वो एक सम्मानित नेता हैं और उनको उचित सम्मान सिर्फ कांग्रेस में ही मिल सकता था.
मध्यप्रदेश में जारी सियासी संकट और ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे पर हरीश रावत ने कहा कि सिंधिया एक सम्मानित नेता हैं और उनको उचित सम्मान सिर्फ कांग्रेस में ही मिल सकता था.
हरीश रावत ने कहा कि मध्यप्रदेश के लिए सियासी संकट ठीक नहीं है, किसी भी राज्य में जब राजनीतिक अस्थिरता आती है तो उसका प्रभाव उस राज्य के विकास पर भी पड़ता है. प्रदेश के सीएम कमलनाथ से नाराज चल रहे सिंधिया ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया है.