भोपाल।एमपी में अभी कुल 359 IAS पदस्थ हैं. संयोग है कि, इनमें से 5 ऐसे हैं, जिनकी जन्म तारीख 14 फरवरी है. इनमें से 3 सीनियर हैं और 2 IAS वर्ष 2021 बैच के अफसर हैं. ETV-भारत ने पांचों अफसरों से अलग-अलग बात की. इसमें से सीनियर्स ने बताया कि, शुरूआत में थोड़ा अजीब लगता था. कई बार टोका टाकी होती थी, लेकिन अब इसी तारीख के कारण ढेर सारी शुभकामनाएं मिलती हैं और जन्मदिन के उपहारों में गुलाब का फूल जरूर होता है.
सुबह मिलता है गुलाब का फूल:एमपी में ज्वाइंट चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर और 2010 बैच के आईएएस अफसर बसंत कुर्रे मूल रूप से छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं. सर्विस में आने के बाद 26 साल पहले उनका विवाह हुआ. शुरूआत में वैलेंटाइन इतना चर्चित नहीं था, लेकिन इन्हें 26 साल से ही हर जन्मदिन पर गुलाब के फूल मिलते हैं. अब तो मित्र, परिजन भी गुलाब के फूल देते हैं. बसंत कुर्रे बताते हैं कि मेरे जन्मदिन वाले दिन ही वेलेंटाइन होने के कारण यह खास बन जाता है. आज भी उन्हें पत्नी ने सुबह-सुबह गुलाब वाला बुके दिया.
कॉलेज में मिलता था गुलाब का फूल:राजस्थान के रहने वाले वर्ष 2012 के आईएएस अफसर आशीष भार्गव को एमपी कैडर मिला. नवंबर 2022 में वे दिल्ली डेपुटेशन पर चले गए और अभी भारत सरकार के प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड दिल्ली में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर पदस्थ हैं. बातचीत में बताया कि, अब तो सामान्य बात हो गई, लेकिन कॉलेज के दिनों में खूब गुलाब के फूल मिला करते थे. कॉलेज के समय वैलेंटाइन डे खूब चर्चा में रहता था. सोशल मीडिया था नहीं तो जो भी होता वह मिलकर ही किया जाता. मेरा जन्मदिन दोस्त बहुत खास तरीके से मनाते थे. उन्होंने बताया कि अब व्हाटस एप पर ढेर सारे रोज सिंबल वाले मैसेज मिलते हैं.