भोपाल।सीएम आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस मिलन समारोह में सभी मंत्री और विधायक शामिल हुए. सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगा कर होली मनाया गया. मिलन का कार्यक्रम शुरू है.इस दौरान विधायक रामेश्वर शर्मा ने फाग गीत गाते नजर आए. विधायक रामेश्वर शर्मा का कहना है कि, जिस तरह से रामलला का मंदिर बन रहा है. आने वाले दिनों में कृष्ण जन्मभूमि पर भी भगवान कृष्ण का ही वर्चस्व रहेगा. होली के मौके पर रामेश्वर शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए रामेश्वर शर्मा ने कहा कि पूरा देश केसरिया रंग में रंगा हुआ है.
रंग महोत्सव का आनंद: मुख्यमंत्री निवास में होली मिलन का आयोजन किया गया है. इसके पहले तमाम विधायकों और नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया. यहां पर पहुंचे रामेश्वर शर्मा ने फाग गीत गाकर सभी को होली की शुभकामनाएं दी. ईटीवी भारत से खास बातचीत में रामेश्वर शर्मा ने कहा कि देशभर में रंग महोत्सव का आनंद है और सब जगह रंग बिखरे हुए हैं. देश में केसरिया रंग की धूम है.