मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Happy Holi 2023: बेमौसम बरसात से होली का रंग पड़ा फीका, राजधानी में गुलाल और गन पिचकारी की बढ़ी डिमांड - Happy Holi 2023 Date

काेविड के बाद तीन साल में इस बार जमकर होली का जश्न मनाने की उम्मीद थी, लेकिन ठीक होली के दो दिन पहले हुई बारिश ने होली थोड़ी फीकी कर दी. गांव में जहां किसानों के चेहरे पर बिगड़ती फसलों को देखकर मायूसी है तो वहीं बाजार में रंग की बिक्री कम हुई है. हालांकि गुलाल और पिचकारी जमकर बिकी है. ईटीवी भारत ने होली पर सीधे बाजार में जाकर व्यापारियों से बात की. देखिए रिपोर्ट...

Happy Holi 2023
होली का रंग

By

Published : Mar 8, 2023, 10:41 AM IST

Updated : Mar 8, 2023, 11:55 AM IST

होली में सजे भोपाल के बाजार

भोपाल।भैया आज कल बारिश की वजह से बिक्री कम हुई, लेकिन आज हालात सुधरे हैं. टैंक वाली पिचकारी की भारी डिमांड है. प्रेशर वाली पिचकारी भी खूब बिक रही है. यह कहना है भोपाल के विजय मार्केट में रंग पिचकारी की दुकान चलाने वाले व्यापारी गौरव जैन का. उन्होंने बताया कि महंगाई का असर है. करीब 25 फीसदी रेट बढ़ गए हैं. इसी वजह से कुछ बिक्री कम हुई है. इसके बाद भी उम्मीद थी कि बिक्री होगी, लेकिन बारिश ने मजा किरकिरा कर दिया.

गन स्टाइल पिचकारी की बढ़ी डिमांड:अब रंग कम और गुलाल अधिक बिक रहा है. योगेश पासवान ने बताया कि पिचकारी अधिक बिक रही है. उन्होंने पहली बार दुकान लगाई और रिस्पांस अच्छा मिल रहा है. 1500 से अधिक कीमत वाली विदेशी गन की स्टाइल में बनाई गई पिचकारी भी बिकती दिखाई दी. हालांकि इनके खरीदार कम थे. दुकानदार उदय ने बताया कि फ्रूट कलर खूब बिक रहे हैं. यह ग्लूकोज से बने हैं. यह बच्चों के लिए हार्मफुल नहीं होते हैं. बच्चों के लिए पेरेंटस यही खरीद रहे हैं. यह नया आया है और नॉन टाक्सिक है. इनकी अच्छी खासी सेल है और कीमत भी कम है.

मौसम का डर:राजेश गोस्वामी बोले कि कबाड़ा हो गया. बारिश से नुकसान का पूछा तो बोले कि अभी इसका आंकलन नहीं कर सकते. आज का दिन है और मौसम ठीक रहा तो होली वाले दिन भी बिक्री होगी. पिचकारी अधिक बिक रही है. रंग कम ले रहे हैं, क्योंकि मौसम के कारण सर्दी का डर है. हालांकि इन्होंने महंगाई बढ़ने से इंकार किया है. बच्चों में बैलून और बम खासे पसंद किए जा रहे हैं.

होली से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें...

भोपाल में यह बाजार बढ़े:भोपाल के विजय मार्केट के अलावा दस नंबर, न्यू मार्केट, सिटी मार्केट, सिंधी बाजार समेत कोलार, कटारा में थोक की दुकानें लगाई गई थी. मंगलवार को खासी भीड़ रही. व्यापारियों ने बताया कि यदि मौसम ठीक रहता है तो दुकानें बुधवार को भी खुली रखेंगे. कोविड के साए से पूरी तरह मुक्त होली इस बार मनाई जा रही है.

Last Updated : Mar 8, 2023, 11:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details