भोपाल।भैया आज कल बारिश की वजह से बिक्री कम हुई, लेकिन आज हालात सुधरे हैं. टैंक वाली पिचकारी की भारी डिमांड है. प्रेशर वाली पिचकारी भी खूब बिक रही है. यह कहना है भोपाल के विजय मार्केट में रंग पिचकारी की दुकान चलाने वाले व्यापारी गौरव जैन का. उन्होंने बताया कि महंगाई का असर है. करीब 25 फीसदी रेट बढ़ गए हैं. इसी वजह से कुछ बिक्री कम हुई है. इसके बाद भी उम्मीद थी कि बिक्री होगी, लेकिन बारिश ने मजा किरकिरा कर दिया.
गन स्टाइल पिचकारी की बढ़ी डिमांड:अब रंग कम और गुलाल अधिक बिक रहा है. योगेश पासवान ने बताया कि पिचकारी अधिक बिक रही है. उन्होंने पहली बार दुकान लगाई और रिस्पांस अच्छा मिल रहा है. 1500 से अधिक कीमत वाली विदेशी गन की स्टाइल में बनाई गई पिचकारी भी बिकती दिखाई दी. हालांकि इनके खरीदार कम थे. दुकानदार उदय ने बताया कि फ्रूट कलर खूब बिक रहे हैं. यह ग्लूकोज से बने हैं. यह बच्चों के लिए हार्मफुल नहीं होते हैं. बच्चों के लिए पेरेंटस यही खरीद रहे हैं. यह नया आया है और नॉन टाक्सिक है. इनकी अच्छी खासी सेल है और कीमत भी कम है.