भोपाल। एक तरफ बीजेपी प्रदेश की कमलनाथ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है, तो वहीं किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस ने भी केन्द्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. सोमवार के बाद अब आज भी कांग्रेस केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करेगी.
- इधर मुख्यमंत्री कमलनाथ एशियन बिजनेस लीडरशिप फोरम में हिस्सा लेने के लिए संयुक्त अरब अमीरात के लिए रवाना हो गए. वे 9 नवंबर को वापस लौटेंगे.
- ज्योतिरादित्य सिंधिया की सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया के दिल्ली पहुंचने से निगम मंडल में नियुक्तियों और मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं.
- आज कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करने जा रही है, जिसकी शुरुआत दतिया, शिवपुरी, गुना और अशोकनगर से होगी. अगले 10 दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी. आंदोलन की कमान पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस कमेटी के कार्यक्रम प्रभारी भरत सिंह सोलंकी के हाथों में है.
- सपाक्स एट्रोसिटी एक्ट के विरोध में मंगलवार को काला कानून दिवस मनाएगी और लालपुरा से बिट्टन मार्केट तक रैली निकालेगी. इसके बाद मार्केट में सभा का आयोजन भी किया जाएगा.
- मंत्रालय में निगम मंडलों की समीक्षा की जाएगी. भारत के नियंत्रक महालेखाकार ने 2017 में सार्वजनिक उपक्रमों की समीक्षा के लिए सिफारिश की थी.
- राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल दोपहर 2 बजे पत्रकारों से चर्चा करेंगे.