मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश की सियासी हलचल, आज की मुख्य खबरें देखिए एक नजर में - jyotiraditya scindhia

मुख्यमंत्री कमलनाथ एशियन बिजनेस लीडरशिप फोरम में हिस्सा लेने के लिए दुबई रवाना हो गए हैं, तो इधर ज्योतिरादित्य सिंधिया की सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद कांग्रेस में सुगबुगाहट शुरू हो गई है.

प्रदेश की सियासी हलचल

By

Published : Nov 5, 2019, 8:44 AM IST

Updated : Nov 5, 2019, 9:28 AM IST

भोपाल। एक तरफ बीजेपी प्रदेश की कमलनाथ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है, तो वहीं किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस ने भी केन्द्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. सोमवार के बाद अब आज भी कांग्रेस केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करेगी.

  • इधर मुख्यमंत्री कमलनाथ एशियन बिजनेस लीडरशिप फोरम में हिस्सा लेने के लिए संयुक्त अरब अमीरात के लिए रवाना हो गए. वे 9 नवंबर को वापस लौटेंगे.
  • ज्योतिरादित्य सिंधिया की सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया के दिल्ली पहुंचने से निगम मंडल में नियुक्तियों और मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं.
  • आज कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करने जा रही है, जिसकी शुरुआत दतिया, शिवपुरी, गुना और अशोकनगर से होगी. अगले 10 दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी. आंदोलन की कमान पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस कमेटी के कार्यक्रम प्रभारी भरत सिंह सोलंकी के हाथों में है.
  • सपाक्स एट्रोसिटी एक्ट के विरोध में मंगलवार को काला कानून दिवस मनाएगी और लालपुरा से बिट्टन मार्केट तक रैली निकालेगी. इसके बाद मार्केट में सभा का आयोजन भी किया जाएगा.
  • मंत्रालय में निगम मंडलों की समीक्षा की जाएगी. भारत के नियंत्रक महालेखाकार ने 2017 में सार्वजनिक उपक्रमों की समीक्षा के लिए सिफारिश की थी.
  • राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल दोपहर 2 बजे पत्रकारों से चर्चा करेंगे.

इंदौर की हलचल

  • 600 करोड़ के बकाया भुगतान को लेकर नगर निगम के ठेकेदार हड़ताल शुरू करेंगे .
  • अयोध्या के राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट में आने वाले फैसले को लेकर इंदौर पुलिस अलर्ट पर है. आपराधिक प्रवृत्तियों के लोगों पर नजर रखी जा रही है .

जबलपुर की हलचल

  • जबलपुर के प्रभारी सचिव और प्रमुख सचिव नगरीय विकास विभाग संजय दुबे और इसी विभाग के आयुक्त पी नरहरि जबलपुर पहुंच चुके हैं. जबलपुर में वो दो बड़ी बैठकों में शिरकत करेंगे. जबलपुर में पहली बैठक स्मार्ट सिटी और जबलपुर नगर निगम में होने वाले कामकाज की समीक्षा को लेकर होगी. दूसरी बैठक जबलपुर संभाग के दूसरे जिलों में होने वाले निर्माण कार्यों की समीक्षा को लेकर की जाएगी.
  • महाकौशल चैंबर ऑफ कॉमर्स की वर्कशॉप का आयोजन किया गया है, इसमें e-marketing और एमएसएमई से जुड़ी योजनाओं को समझाया जाएगा. यह आयोजन सरकारी अधिकारी कर रहे हैं. अधिकारी व्यापारियों को ई प्लेटफार्म के जरिए प्रोडक्ट बेचने की विधियां समझाएंगे.
  • दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में पुलिस द्वारा वकीलों पर हुए लाठीचार्ज की घटना के विरोध में आज जबलपुर में वकील दिल्ली पुलिस के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करेंगे.
Last Updated : Nov 5, 2019, 9:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details