भोपाल।भोपाल में हनुमान जयंती को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इस दिन मंदिरों के अलावा हर मोहल्ले में कई जगहों पर भगवान श्रीराम व श्री हनुमानजी के भक्त आयोजन कर रहे हैं. इसी को देखते हुए हिंदू संगठन इस दिन अवकाश घोषित करने की मांग कर रहे हैं. भोपाल में संस्कृति बचाओ मंच की दलील है कि अगर ये अवकाश घोषित किया जाएगा तो हनुमान जन्मोत्सव पर निकलने वाली शोभायात्रा में कर्मचारी भी शामिल हो सकेंगे.
मांस की दुकानें भी बंद करने की मांग :संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने सीएम शिवराज से मांग करते हुए कहा है कि 6 अप्रैल को हनुमान जयंती का अवकाश इसलिए घोषित किया जाना चाहिए ताकि सभी हनुमान भक्त शहर मे निकलने वाली हनुमान जयती की शोत्रा यात्रा और जन्मोत्सव के आयोजन में शामिल हो सकें. हर कर्मचारी हनुमान जयंती को धूमधाम से मना सकें. इसके साथ ही मंच ने मांग की है कि हनुमान जयंती पर पूरे राज्य में मांस की दुकानें बंद करवाई जाएं.