मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिल्पोत्सव मेले में हस्तशिल्प कला का प्रदर्शन - डीसी हैंड क्राफ्ट

भोपाल के गौहर महल में इन दिनों हस्तशिल्प और कला की सेल चल रही है. सेल का मकसद यह है कि हस्तशिल्प कलाकारों को इस प्लेटफॉर्म मुहैया कराना है.

भोपाल

By

Published : Jun 2, 2019, 12:05 PM IST

भोपाल। राजधानी के गौहर महल में इन दिनों हस्तशिल्प और कला सेल चल रही है. शिल्पोत्सव में हस्तशिल्प कारीगरों ने अपने हाथों से बनाए नमूनों खिलौने, चित्रकलाएं, कपड़ों पर की गई पच्चीकारी और मिट्टी के किले लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है.

हस्तशिल्प और हथकरघा की सेल

डीसी हैंड क्राफ्ट के असिस्टेंट डायरेक्टर अर्चित सहारे ने बताया कि इस प्रदर्शनी में ज्यादतर भोपाल के कलाकार है. इसके अलावा कुछ कलाकार बंगाल से भी आए है. प्रदर्शन में लगाई गई सेल ज्यादतर सिहोर, भोपाल, इंदौर और ग्वालियर के कलाकारों द्वारा लगाई गई है.

इस सेल का मकसद यह है कि हस्तशिल्प कलाकारों को इस प्लेटफॉर्म मुहैया कराना है. ताकि शिल्पियों द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट को सेल कर सकें. शिल्पोत्सव मेले का मकसद हस्तशिल्प और हथकरघा उद्योग को अधिक से अधिक मजबूत और फायदेमंद बनाना है ताकि आर्टिजन कलाकारों की आने वाली पीढ़ी भी इस व्यापार को अपना सके और नई पीढ़ी भी प्राचीन कला के बारे में जान सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details