भोपाल। राजधानी की गोविंदपुरा पुलिस का एक और कारनामा सामने आया है. जेबकतरों को पकड़ने में असफल पुलिस को जब पीड़ित ने खुद पकड़कर सौंपा तो पुलिस ने यह कहकर छोड़ दिया कि आरोपी की तबीयत ठीक नहीं है. वहीं पीड़ित जब दूसरे दिन पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने कहा कि 'उसके घर जाकर मोबाइल ले लो'.
भोपाल पुलिस का गजब कारनामा, तबीयत खराब होने पर आरोपी को छोड़ा - bhopal news
गोविंदपुरा पुलिस का एक गजब कारनामा सामने आया है जिसमें पुलिस ने एक जेबकतरे को यह कहकर छोड़ दिया की उसकी तबीयत खराब है.
फरियादी बीसीएलएल की बस में हबीबगंज जा रहा था. इसी दौरान एक जैबकतरे ने उसका मोबाइल जेब से निकाल लिया. फरियादी को जब इसकी खबर लगी तो उसने जेबकतरे को वहीं पकड़ लिया और आरोपी को गोविंदपुरा पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने पीड़ित को आश्वासन दिया कि वह सुबह आकर अपना मोबाइल ले जाए.
जब फरियादी दूसरे दिन अपना मोबाइल लेने गोविंदपुरा थाने पहुंचा तो देखा कि पुलिस रात को ही आरोपी को छोड़ चुकी थी. जब उसने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से पूछा तो उन्होंने कहा कि आरोपी की तबीयत खराब थी, जिसके चलते उसे छोड़ दिया गया. जब पीड़ित ने अपना मोबाइल मांगा तो पुलिस ने कहा कि उसके घर से जाकर ले लो.