मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हमीदिया अस्पताल के कर्मचारियों को मिली फायर ट्रेनिंग

भोपाल जिला प्रशासन व नगर निगम ने भोपाल के हमीदिया अस्पताल और गांधी मेडिकल कॉलेज के स्टाफ को अग्निशमन यंत्रों को चलाने व सुरक्षा दृष्टि से उनको संचालित करने के बारे में जानकारी दी गई.

fire training
फायर ट्रेनिंग

By

Published : May 15, 2021, 10:57 PM IST

भोपाल।जिला प्रशासन व नगर निगम ने भोपाल के हमीदिया अस्पताल और गांधी मेडिकल कॉलेज के स्टाफ को अग्निशमन यंत्रों को चलाने व सुरक्षा दृष्टि से उनको संचालित करने के बारे में जानकारी दी गई. प्रशिक्षण कार्यक्रम में 150 कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया, जिससे वह किसी भी आपातकाल की स्थिति में अग्निशमन यंत्रों का प्रयोग कर सकें.

हमीदिया अस्पताल और गांधी मेडिकल कॉलेज के स्टाफ को दी ट्रेनिंग.

आग से बचाव के बारे में दी जानकारी
नगर निगम भोपाल द्वारा अपने मूल दायित्व के साथ नागरिकों में अग्नि सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन संबंधी जागरूकता उत्पन्न करने का कार्य भी निरंतर किया जाता है. इसी के चलते शनिवार को हमीदिया अस्पताल एवं गांधी मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों को अग्नि सुरक्षा एवं बचाव के संबंध में जानकारी दी गई. इस दौरान आग लगने की दशा में उसको तत्काल रोकथाम के लिए उपयोग में आने वाले उपकरणों को संचालित करना भी सिखाया गया.

150 कर्मचारियों को दी ट्रेनिंग
इस दौरान निगम के अपार आयुक्त के एस परिहार, सहायक फायर ऑफिसर इफ्तिखार अहमद की उपस्थिति में सहायक फायर ऑफिसर साजिद खान ने आपातकाल में अग्नि सुरक्षा एवं बचाव के प्राथमिक कार्यों के संबंध में व्याख्यान दिया. दो पारियों में लगभग 150 कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया. संभाग आयुक्त एवं निगमायुक्त के निर्देश पर निगम के फायर ब्रिगेड शाखा के अधिकारियों और कर्मचारियों ने हमीदिया अस्पताल एवं गांधी मेडिकल कॉलेज के स्टाफ को अग्नि सुरक्षा एवं बचाओ के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी.

आग की लपटों ने बर्बाद किया घर, अब दर दर भटकने को मजबूर परिवार

स्टाफ को दुर्घटना के समय प्राथमिक तौर पर उपयोग किए जाने वाले उपकरणों एवं बचाव के लिए किए जाने वाले कार्यों के संबंध में जानकारी दी गई. इसके अलावा उपकरणों को संचालित करने के लिए प्रशिक्षण भी दिया. यह शिक्षण कार्यक्रम गांधी मेडिकल कॉलेज के सभाकक्ष में आयोजित किया गया. सहायक फायर ऑफिसर ने इस संबंध में व्याख्यान देकर आपात स्थिति में अग्निशमन एवं अग्नि दुर्घटना से बचाव के प्राथमिक उपायों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details