भोपाल। मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश और उसके साथ ओलावृष्टि ने फसलों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया है. राज्य सरकार ने ओलावृष्टि प्रभावित किसानों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है. राज्य में बीते तीन-चार दिन से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. कहीं भारी बारिश हुई है तो कहीं ओले गिरे हैं. इस वजह से जहां मंडियों में रखी धान की उपज पर असर पड़ा है तो वहीं खेतों में फसलें भी प्रभावित हुई हैं. ओलावृष्टि से राज्य के कई हिस्सों में फसलों को नुकसान की बात सामने आ रही है.
सर्वे के आकलन के बाद मिलेगी राहत राशि
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ओलावृष्टि से हुए फसलों के नुकसान पर चिंता जाहिर की है. साथ ही सरकार से प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग उठाई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी किसानों को भरोसा दिलाया है कि सरकार उनके साथ खड़ी है. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि कई जिलों के गांव में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है, अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ओलावृष्टि से जहां जहां किसानों की फसलें बर्बाद हुई उनका तत्काल सर्वे व क्षति का आकलन करें. इसके बाद राहत राशि दी जाएगी, फसल बीमा योजना का लाभ मिले इसके भी निर्देश दिए गए हैं.