मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से मदद मांगने पहुंचे जिम संचालक, कहा- रोजी-रोटी का है संकट - कोरोना संक्रमण

कोरोना काल में लगे लॉकडाउन में कई व्यवसायियों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा है, वहीं जिम संचालक भी इन दिनों परेशान है. जिसके चलते उन्होंने बीजेपी कार्यालय पहुंच कर आर्थिक मदद की मांग की है.

gym operaters at bjp office
बीजेपी कार्यालय पहुंचे जिम संचालक

By

Published : Jun 2, 2020, 7:33 PM IST

भोपाल। कोरोना संक्रमण चलते पिछले 2 महीनों से राजधानी भोपाल में व्यापार-व्यवसाय के साथ-साथ फिटनेस सेंटर और जिम भी बंद पड़े हुए हैं. जिसके बाद आज तमाम जिम संचालक बीजेपी कार्यालय पहुंचे और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को ज्ञापन सौंपकर आर्थिक मदद की मांग की है.

राजधानी भोपाल के सभी जिम संचालक और फिटनेस सेंटर के संचालकों को लॉक डाउन के चलते खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. राजधानी के सभी जिम संचालको ने बीजेपी दफ्तर पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात की. इस दौरान जिम संचालकों ने प्रदेश अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपते हुए आर्थिक मदद की गुहार लगाई है. जिम संचालकों का कहना है कि पिछले 2 महीने से उनके जिम और फिटनेस सेंटर बंद पड़े हुए हैं. ज्यादातर जिम किराए के भवनों में संचालित हो रहे हैं, जिससे अब भवन मालिक किराए के लिए दबाव बना रहे हैं. साथ ही जिम बंद होने के बावजूद भी भारी भरकम बिजली बिल आ रहा है.

प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात करने बीजेपी दफ्तर पहुंचे जिम संचालकों ने मांग की है कि, इस संकट की घड़ी में उनकी और भी ध्यान दिया जाए. जिम संचालकों पर उनके ट्रेनर और अन्य कर्मचारी निर्भर है. जिम से होने वाली आमदनी पर ही उनका घर चलता है. सरकार को ऐसे जिम संचालकों को भी कुछ राहत देनी चाहिए. हालांकि इससे पहले भी राजधानी के जिम संचालकों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था, लेकिन अब तक भी प्रशासन और सरकार ने जिम संचालकों को कोई राहत नहीं दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details