मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गुरु पूर्णिमा पर बोले CM के प्राइमरी टीचर, पूत के पांव दिख गए थे पालने में, समझ आ गया था शिवराज कुछ बड़ा करेंगे - MP News

एमपी में गुरु पूर्णिमा के मौके पर एक अनूठी शुरूआत कुछ शिक्षकों ने मिलकर की. ये शिक्षक एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान के गांव जैत गए, वहां के शिक्षकों से स्कूल को आनंद घर बनाने का वादा लेकर आए. इसके बाद वे पहुंचे सीएम के पहले टीचर रतन चंद्र जैन के घर और उनका सम्मान करके “मेरा विद्यालय, मेरी पहचान” अभियान शुरू किया.

CM Teacher Ratan Chandra Jain praised Shivraj
प्राइमरी शिक्षक रतन चंद्र जैन ने शिवराज की तारीफ

By

Published : Jul 3, 2023, 10:58 PM IST

प्राइमरी शिक्षक रतन चंद्र जैन ने शिवराज की तारीफ

भोपाल। यदि वे यानी शिवराज सिंह चौहान एमपी के सीएम रहे तो इस प्रदेश की तस्वीर बदल देंगे. जब सीएम बनकर आए थे तो पहली बार मैंने ही उनका तिलक किया था. तभी बोल दिया था कि अभी एक स्टेप और ऊपर जाना है. यह कहना है कि एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान के प्राइमरी टीचर रतनचंद्र जैन का. मौका था गुरु पूर्णिमा का और जगह थी सीएम की विधानसभा क्षेत्र बुधनी का. यह कार्यक्रम एमपी के स्कूलों की तस्वीर बदलने वाले शिक्षक संदर्भ समूह द्वारा आयोजित किया गया था. यह समूह एमपी के स्कूलों को आनंद घर बनाने का काम कर रहा है और अब तक 100 से अधिक स्कूलों की तस्वीर बदल चुका है.

इसी उद्देश्य से समूह के सदस्य पहले सीएम के पैतृक गांव पहुंचे और वहां जाकर स्कूल के शिक्षकों से मुलाकात की. शिक्षक संदर्भ समूह के प्रमुख दामोदर जैन ने बताया गुरु पूर्णिमा के दिन हम जैत गए और वहां शिक्षकों से बात की और कहा कि सबसे पहले सीएम के गांव का स्कूल आनंद घर होना चाहिए था, लेकिन यहां ऐसा नहीं है. इतना ही नहीं यहां मिडिल और हाई स्कूल के परिसर भी अलग मिले. इन्हें भी एक साथ करने का आज संकल्प दिलाकर आए. समूह ने जैत का गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम करने के बाद बुधनी का रुख किया और वे सीएम के पहले शिक्षक रतनचंद्र जैन के यहां पहुंचे.

सीएम के प्राइमरी और फर्स्ट टीचर हैं रतनचंद्र जैनः समूह के सीहोर जिले के समन्वयक संतोष धनवारे ने बताया, ''शिक्षक संदर्भ समूह द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रतन चंद्र जैन को सम्मानित किया गया. रतन चंद्र जैन ने वर्ष 1965 से 1970 तक जैत में पदस्थ रहकर शिक्षण कार्य किया है. इसी दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी जैत स्कूल में पढ़ते थे. उन्होंने बताया कि हम ऐसे स्कूल जा रहे हैं, जिनका परिणाम शत प्रतिशत आता है. समूह द्वारा “मेरा विद्यालय मेरी पहचान” अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत सरकारी स्कूलों को आनंद घर में रूपांतरित करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. अब तक 100 स्कूलों को इस अभियान से जोड़ चुके हैं. इस साल आज से शुरू हुआ अभियान बसंत पंचमी तक चलेगा.

ये भी पढ़ें :-

सीएम के बारे में ये बोले जैनः जब शिवराज स्कूल में पढ़ते थे और बोलते थे तो उसी समय समझ आ गया था, यह विद्यार्थी कुछ बड़ा करेगा. पूत के पांव पालने में दिख गए थे. जैन ने बताया, ''जब सीएम बनकर पहली बार शिवराज सिंह ललितपुर आए तो मैंने ही उन्हें तिलक किया था. उनके साथ दो-चार मंत्री और थे. मैंने तब बोला था कि अभी एक स्टेप ऊपर जाना है. जैन ने बताया, ''शिवराज ने मध्य प्रदेश की तस्वीर बदल दी और आगे भी सीएम रहे तो पूरा प्रदेश को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details