भोपाल। राजधानी में कोरोना के चलते इस बार भी ईद लोग बाहर निकलकर नहीं मना पाएंगे. इस संकट की घड़ी में लोगों से घर में ही रहकर ईद मनाने की अपील की गई है. इस दौरान भोपाल में कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है और राजधानी की सारी दुकानें बंद है. इसके चलते लोग पर्व की खरीदारी नहीं कर पाएं है. बजार बंदी के कारण लोगों का त्योहार फीका ना पड़े इसके लिए भोपाल में कल गुरु नानक मंडल ने लोगों की सेवा की है. उन्होंने मुस्लिम बहनों को बच्चों के लिए कपड़े, दूध, सेवईंया और राशन किट का वितरण किया.
ईद के मौके पर बांटे उपहार
भोपाल सहित पूरे देश में कल ईद का पर्व मनाया जाएगा. कोरोना संक्रमण के चलते इस बार बाजारों में ईद की खरीदारी की रौनक नहीं है. लोगों को कोरोना कर्फ्यू के कारण घर से निकलने पर पाबंदी है. भोपाल में इस संकट के दौर में गंगा जमुनी तहजीब का उदाहरण देखने को मिला. शहर में गुरु नानक मंडल के अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक सराहनीय काम किया. उन्होंने मुस्लिम बहनों को बच्चों के कपड़े, दूध-सेवईयां, शीर खुरमा, और राशन किट दिया. इसके साथ ही उन्होंने सभी को ईद की मुबारकवाद और शुभकामनाएं दी.