मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गुरु नानक मंडल ने पेश की मिसाल, ईद के मौके पर बांटे उपहार

भोपाल ही नहीं बल्कि पूरे देश में कल यानी 14 मई को ईद-उल-फितर का पर्व मनाया जाएगा. कोरोना के कारण इस बार भी लोगों को अपने घरों में ही रहकर ईद मनाने की अपील की गई है. ईद के मौके पर भोपाल में गुरु नानक मंडल ने मुस्लिम बहनों को बच्चों के लिए कपड़े, दूध, सेवईंया और राशन किट का वितरण किया.

Women with eid material
ईद के सामग्री के साथ महिलाएं

By

Published : May 14, 2021, 3:12 PM IST

भोपाल। राजधानी में कोरोना के चलते इस बार भी ईद लोग बाहर निकलकर नहीं मना पाएंगे. इस संकट की घड़ी में लोगों से घर में ही रहकर ईद मनाने की अपील की गई है. इस दौरान भोपाल में कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है और राजधानी की सारी दुकानें बंद है. इसके चलते लोग पर्व की खरीदारी नहीं कर पाएं है. बजार बंदी के कारण लोगों का त्योहार फीका ना पड़े इसके लिए भोपाल में कल गुरु नानक मंडल ने लोगों की सेवा की है. उन्होंने मुस्लिम बहनों को बच्चों के लिए कपड़े, दूध, सेवईंया और राशन किट का वितरण किया.

ईद के मौके पर बांटे उपहार
भोपाल सहित पूरे देश में कल ईद का पर्व मनाया जाएगा. कोरोना संक्रमण के चलते इस बार बाजारों में ईद की खरीदारी की रौनक नहीं है. लोगों को कोरोना कर्फ्यू के कारण घर से निकलने पर पाबंदी है. भोपाल में इस संकट के दौर में गंगा जमुनी तहजीब का उदाहरण देखने को मिला. शहर में गुरु नानक मंडल के अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक सराहनीय काम किया. उन्होंने मुस्लिम बहनों को बच्चों के कपड़े, दूध-सेवईयां, शीर खुरमा, और राशन किट दिया. इसके साथ ही उन्होंने सभी को ईद की मुबारकवाद और शुभकामनाएं दी.

नकली रेमडेसिविर मामला : CM शिवराज का डीजीपी को निर्देश, आरोपियों को गुजरात से उठाकर लाएं

महामारी को हराने का लिया संकल्प

गुरु नानक मंडल के अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने सभी को ईद पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही उन्होंने कोरोना महामारी को हराने का संकल्प दिलाया. इस अवसर पर कुकरेजा ने कहा कि कोरोना महामारी का शीघ्र अंत हो, इसके लिए हम सभी शासन के दिशानिर्देशों का पालन करें. मुस्लिम बहनों ने भी इस मौके पर खुशी जाहिर की और कहा कि ईद के मौके पर वे दुआ करेंगी कि,इस कोरोना महामारी से लोगों को जल्दी निजात मिले. इस अवसर पर विष्णु राजपूत, मुकेश सोलंकी सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details