भोपाल। गुरु गोविंद साहेब सिंह जयंती प्रकाश पर्व के लिए शहर में विशेष रुप से धूमधाम दिखाई दे रही है, श्रद्धालुओं गुरु के चरणों में माथा टेक सुख समृद्धि के लिए अरदास बुधवार को करेंगे. इस दौरान शहर के सभी गुरूद्वारा में गुरू की कथाएं कीर्तन के माध्यम से गुरु के जीवन का बखान कर संगत निहाल की जाएगी, जिसके लिए विशेष रूप से गुरुद्वारों में व्यवस्थाएं की गई हैं.
रंग बिरंगी रोशनी में नहाए गुरुद्वारे
सिख समाज के दसवें गुरु गोविंद सिंह का प्रकाश पर्व के अवसर पर विशेष रूप से साज सज्जाएं देखने को मिली है. गुरूद्वारे छोटी-छोटी हजारों लाइट से जगमगा उठे हैं. प्रकाश पर्व पर कई गुरुद्वारों में रात भर कीर्तन के साथ अन्य आयोजन का किया जायेगा. हमीदिया रोड गुरुद्वारे में पहला शब्द कीर्तन बच्चों से कराया जाएगा. यहां बच्चे संगीत और गायन का प्रदर्शन संगत को निहाल करेंगे.