मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Gulabi Gang: गुलाबी गैंग का MP में महिला हिंसा के खिलाफ अभियान, कमांडर पूर्णिमा वर्मा का सवाल-बिसेन के घर कब बुलडोजर चलवाएंगे CM शिवराज

विधानसभा चुनाव के पहले राजनीतिक दल तो अपने एजेंडे लेकर मैदान में आ ही रहे हैं. लेकिन गुलाबी गैंग जैसे संगठन भी प्रदेश भर में महिला मुद्दों को लेकर मोर्चा खोलने की तैयारी में है. पढ़िए खास रिपोर्ट...

Gulabi gang against women violence
महिला हिंसा के खिलाफ एक्शन में गुलाबी गैंग

By

Published : Jul 9, 2023, 7:39 PM IST

Updated : Jul 9, 2023, 10:56 PM IST

गुलाबी गैंग का महिला हिंसा के खिलाफ अभियान

भोपाल।गुलाबी गैंग मध्यप्रदेश के हर जिले में महिला अपराध के खिलाफ डंडा उठाने की तैयारी में है. शुरुआत बालाघाट जिले से हो गई है. गुलाबी गैंग की मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ की कमांडर पूर्णिमा वर्मा ने कहा कि पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष और बीजेपी नेता गौरीशंकर बिसेन के घर पर शिवराज बुलडोजर चलवाएं. पूर्णिमा वर्मा ने कहा है कि उनके खिलाफ पॉस्को एक्ट की धारा और छेड़छाड़ का मामला दर्ज होना चाहिए. ईटीवी भारत ने गुलाबी गैंग की कमांडर पूर्णिमा वर्मा से महिला अपराध से जुड़े मुद्दों समेत गुलाबी गैंग के अभियान को लेकर बातचीत की.

जहां महिलाओं की बात वहां से बुलडोजर क्यों गायब:गुलाबी गैंग की मध्यप्रदेश छत्तीसगढ की प्रदेश कमांडर पूर्णिमा वर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि ''आज मध्यप्रदेश महिला अपराध के मामलों में धधक रहा है. जुबान थक जाएगी लेकिन मामले खत्म नहीं होंगे.'' उन्होंने कहा कि ''बालाघाट में सरकार का हिस्सा गौरीशंकर बिसेन का अश्लील व्यवहार, जबलपुर में महिला सिपाही पर नेता का जूता और पुलिस मुख्यालय में भी सुरक्षित नहीं महिला. हालात तो देखिए. हैरत है कि शिवराज सरकार मौन है. महिलाओं पर राजनीति होती है इसी प्रदेश में. सम्मान सुरक्षा के दावे किये जाते हैं, पर धरातल पर क्या स्थिति है देख लीजिए. एक तरफ मुख्यमंत्री आदिवासी के 48 घंटे के भीतर पैर धो देते हैं लेकिन उस लड़की के साथ हुई बदसलुकी को तो 16 दिन हो चुके हैं उसके साथ इंसाफ कब होगा.

बच्चियों के आरोपियों के घर बुलडोजर कब चलेगा:पूर्णिमा कहती हैं ''जब महिलाओं की बात आती है बुलडोजर गायब हो जाता है. गौरीशंकर बिसेन जो संवैधानिक पद पर बैठे हैं. पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हैं. उनके घर पर चलाइए ना बुलडोजर शिवराज जी. सिस्टम में बैठे दानवों को कब गाड़ेंगे जमीन के नीचे.'' पूर्णिमा कहती हैं ''मैंने बिसेन पर पॉस्को एक्ट की धारा 7 और छेड़छाड़ का मामला दर्ज किए जाने की मांग की है. आखिर सरकार को क्यों नहीं दिखाई दे रहा उस रसूखदार नेता ने क्या किया है. वीडियो में उनकी करतूत साफ दिख रही है. किस तरह वो बच्चियों के शरीर पर यहां वहां हाथ लगा रहे हैं.''

Also Read:इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

रसूखदार के खिलाफ लड़ी तो मुझ पर पथराव:पूर्णिमा कहती हैं ''मेरे लिए ये लड़ाई आसान नहीं है. मैंने छिंदवाड़ा में इस मामले में शिकायत की, उसके बाद ही मेरे घर पर पथराव हो गया है. उसके बाद में बालाघाट गई, एसपी के सामने आवेदन दिया. मैंने सुरक्षा की भी मांग की है.'' पूर्णिमा बताती है ''अब पूरे मध्यप्रदेश के हर जिले में गुलाबी गैंग की धमक दिखाई देगी. हम महिला अत्याचार के खिलाफ महिलाओं को इंसाफ दिलाने अभियान छेड़ेंगे.''

राजनीति रोटियां सेंकने बच्चियों का इस्तेमाल:गौरीशंकर बिसेन की बेटी और बीजेपी नेत्री मौसम बिसेन से जब ईटीवी भारत ने इस मामले में बातचीत करनी चाही तो उन्होंने कहा कि ''कांग्रेस के पास की मुद्दा नहीं बचा है. वो दोनों बच्चियां स्कूल जाती हैं. उनकी पहचान तक नहीं छिपाई गई और वीडियो वायरल कर दिया गया. बच्चियों के माता पिता भी कार्यक्रम में मौजूद थे. पूर्णिमा वर्मा किस के इशारे पर ये सबकुछ कर रही हैं. कथित कांग्रेस नेत्री हैं ये, वो खुद जाने लेकिन हम भी इस मामले में अदालत जाएंगे. और वीडियो में ऐसा कुछ है ही नहीं जिस पर स्तरहीन राजनीति की जा रही है.''

Last Updated : Jul 9, 2023, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details