भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की पहली चुनावी सभा (कच्छ) मुंद्रा जिले के मांडवी विधानसभा क्षेत्र के भुजपुर में हुई. इसके बाद उन्होंने कच्छ जिले अबडासा विधानसभा के नाखात्रना में जनसभा को संबोधित किया. सीएम ने शुक्रवार को ही मोरबी विधानसभा के रत्नकला ग्राउंड मोरबी और भावनगर पश्चिम विधानसभा के कलियाबिड में चुनावी सभा को संबोधित किया. इसके बाद मुख्यमंत्री चौहान की अगले सप्ताह फिर गुजरात में चुनावी सभाएं हैं.
पीएम मोदी की तारीफ :विधानसभा मांडवी में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि अपने देश में पगड़ी से बड़ा सम्मान और कोई नहीं होता है. मैं आपको वचन देता हूं कि आपका सम्मान और गुजरात की शान बढ़ाने में मेरा जो भी योगदान हो सकेगा, मैं दूंगा. यहां का अनार, यहां का ड्रैगन फ्रूट प्रसिद्ध है. कच्छ वाले जहां जाते हैं, वहां छा जाते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के प्रयासों से नर्मदा नदी का पानी कच्छ तक आया है. मैं रोज मध्यप्रदेश में एक पौधा लगाता हूं. पेड़ लगाने से बड़ा पुण्य और कोई नहीं है. पेड़ हमें ऑक्सीजन तो देते ही हैं, साथ ही नर्मदा जी में जल की धारा बनाए रखने में भी मदद करते हैं. हमें आजादी कोई चांदी की तश्तरी में नहीं मिली थी. हजारों क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की आहुति दी, तब जाकर हमें आजादी मिली.