भोपाल। कोरोना संक्रमण का असर इस बार नए साल के जश्न (New Year Celebration) पर भी पड़ता दिख रहा है. भोपाल में नए साल के जश्न को लेकर कई तरह के नियम प्रशासन ने जारी किए हैं. इसमें कोरोना के हिसाब से नए साल के जश्न को लेकर पाबंदियां भी लगाई गई हैं. मंत्री विश्वास सारंग की अध्यक्षता में जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की मंत्रालय में बैठक हुई. बैठक में फैसला लिया गया कि बाहर से कोई भी सेलिब्रिटी शहर में नहीं आएगा. साथ ही होटल, रेस्टोरेंट्स में 50 फीसदी के लोगों के साथ जश्न मनाने की इजाजत दी जाएगी.
सेलिब्रिटीज को नो एंट्री
न्यू ईयर की पार्टी में बाहर से सेलिब्रिटी नहीं बुलाने का फैसला लिया गया है. इसके साथ ही आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में जो फैसला लिया गया है उसके अनुसार रात को 10 बजे के बाद भी रेस्टोरेंट बार खुले रहेंगे. लेकिन उनमें अगर क्षमता 100 लोगों की है तो 50 लोग ही एंट्री होगी. ये नियम होटलों और अन्य आयोजनों पर भी लागू रहेंगे.