मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नए साल का जश्न रहेगा फीका, प्रशासन की गाइडलाइन जारी - नए साल के जश्न के लिए गाइडलाइन

कोरोना संकट को देखते हुए भोपाल जिला प्रसाशन ने नए साल के जश्न के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है, इससे साफ अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस साल नए साल का जश्न फीका रहेगा.

guidelines for new year
नए साल का जश्न रहेगा फीका

By

Published : Dec 30, 2020, 4:46 PM IST

Updated : Dec 30, 2020, 11:05 PM IST

भोपाल।कोरोना महामारी ने देश और दुनियां को पूरी तरह बदल कर रख दिया है. दिपावली और दशहरे के बाद अब नए साल के जश्न में भी कोरोना ने खलल डाल दिया है. इस साल राजधानी भोपाल में नए साल का जश्न भी सादगी से ही मनाया जाएगा. पार्टी होगी लेकिन केवल लाइट म्युज़िक और डिनर के साथ. इस बार प्रशासन ने किसी भी होटल और पब को डीजे बजाने की अनुमति नहीं दी है. इसके साथ ही पार्टी का वक्त भी तय कर दिया है.

नए साल का जश्न रहेगा फीका

पार्टी में लाइट म्युज़िक और डिनर

कोरोना महामारी के चलते नए साल का जश्न भी फीका पड़ गया है. इस साल जिला प्रशासन ने जश्न को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है. तमाम होटलों, रेस्टॉरेंट और पब में हर साल की तरह नए साल का जश्न नहीं मनाया जाएगा ना डांस होगा और न ही डीजे की धुन होगी. प्रशासन के आदेशों पर इस बार केवल आधी क्षमता के साथ ही होटल में लोगों को प्रवेश दिया जाएगा. इसके अलावा रेस्टॉरेट में केवल लाइट म्यूज़िक ही बजाया जाएगा. वहीं पार्टी के लिए समय सीमा भी साढ़े 12 बजे तक तय कर दी गई है.

होटल्स ने की पूरी तैयारियां

राजधानी के होटल शिराज की बात करें तो होटल के मैनेजर रवि त्यागी ने कहा कि, प्रशासन की गाइडलाइन का पूरा पालन करते हुए पार्टी में केवल प्रीमियम कस्टमर को ही इनवाइट किया गया है. होटल की कैपैसिटी 250 लोगों की है. लेकिन कोरोना को देखते हुए केवल 100 लोग ही पार्टी में शामिल हो सकेगें. होटल के रेस्टॉरेंट में डिनर होगा और डीजे की जगह लाइट म्युज़िक चलाया जाएगा.

होटल मैरियट के प्रबंधन ने बताया कि, इस साल नए साल में किसी भी तरह की पार्टी आयोजित नहीं की जा रही है. केवल रेस्टॉरेंट में ही डिनर रखा गया है. साथ ही उन्होनें बताया कि, कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रवेश द्वार पर ही सैनिटाइज़ और थर्मल स्क्रिनिंग की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा भी भोपाल के सभी बड़े होटल्स लेक व्यू अशोक, नूर उस सबाह, जहां नुमा और इंपीरियल सेबरे में भी ऐसी ही व्यवस्थाएं की गई है.

शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई

भोपाल डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि, किसी भी होटल में अगर जिला प्रशासन की गाइडलाइन का पालन नहीं किया जाता है तो होटल संचालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. वहीं पुलिस ने एक वॉट्सएप नंबर 7049106300 भी जारी किया है. अगर कहीं भी डीजे या हुड़दंग जैसी स्थिति बनती है तो इस नंबर पर शिकायत की जा सकती है.

जिला प्रशासन की गाइडलाइन

  1. होटल्स रेस्टॉरेंट को 50 फीसदी कपैसिटी की इजाजत
  2. किसी भी पार्टी में सेलिब्रिटी बुलाने पर प्रतिबंध
  3. गली, मोहल्ले, घर और कॉलोनियों मे नहीं बजाया जा सकता डीजे
  4. होटल्स, रेस्टॉरेंट और बार पब में डीजे पर प्रतिबंध
  5. रात साढ़े 12 बजे तक ही की जा सकती है कोई भी पार्टी
  6. शराब पीकर हंगामा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई
  7. होटल्स रेस्टॉरेंट में करना होगा कोविड19 गाइडलाइन का पालन
  8. शराब दुकानें और बार तय समय तक ही खुल सकेंगे

भोपाल डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि, नए साल के जश्न के दौरान सड़कों पर बैरिकेडिंग कर चैकिंग की जाएगी. नए और पुराने शहर में कुल 2 हजार पुलिस जवानों को तैनात किया जाएगा. अगर शराब पीकर हुड़दंग करते हुए या फिर शराब पीकर वाहन चलाते कोई भी पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Dec 30, 2020, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details