भोपाल। पिछले 46 दिनों से राजधानी के शाहजहानी पार्क में धरने पर बैठे अतिथि विद्वान, अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समक्ष अपनी मांगे रखेंगे. अतिथि विद्वानों ने कहा कि, प्रदेश सरकार ने वचन देने के बाद भी उनके नियमितीकरण को लेकर कोई प्रयास नहीं किया है, जिससे नाराज अतिथि विद्वान दिल्ली में धरने पर बैठेंगे.
46 दिनों से धरने पर बैठे अतिथि विद्वान, अब दिल्ली कूच करेंगे - rahul gandhi
राजधानी भोपाल के शाहजहानी पार्क में पिछले 46 दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे अतिथि विद्वान, अब सरकार को वचन पत्र का वादा याद दिलाने दिल्ली कूच करेंगे.
![46 दिनों से धरने पर बैठे अतिथि विद्वान, अब दिल्ली कूच करेंगे guest teachers will move to Delhi protest in order to fulfill their demand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5812739-thumbnail-3x2-img.jpg)
दिल्ली जाएंगे अतिथि विद्वान
दिल्ली जाएंगे अतिथि विद्वान
अतिथि विद्वानों का कहना है कि, पिछले 46 दिनों से सरकार से नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं. लेकिन सरकार हमारी मांगों को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रही है. हर बार नया आश्वासन देने के अलावा सरकार ने कुछ नहीं किया. इनका कहना है कि अब दिल्ली जाकर राहुल गांधी को वचन पत्र का वादा याद दिलाया जाएगा.
Last Updated : Jan 23, 2020, 6:20 PM IST