भोपाल।लंबे समय से नियमितीकरण की मांग कर रहे अतिथि विद्वान अब जॉइनिंग की मांग कर रहे हैं, पिछली सरकार में 6 महीने तक धरने पर बैठने के बाद अतिथि विद्वानों की मांगें आखिरकार सरकार ने मान ली थी और 90 प्रतिशत चॉइस फिलिंग का काम कांग्रेस सरकार में हुआ था. अब अतिथि विद्वानों की मांग है कि चॉइस फिलिंग तो कांग्रेस सरकार में हो गई, लेकिन जॉइनिंग अब तक नहीं मिली है.
अतिथि विद्वानों का कहना है कि लॉकडाउन में 1800 अतिथि विद्वान मरने की कगार पर हैं, ऐसे में बीजेपी सरकार को सभी अतिथि विद्वानों को महाविद्यालय में जॉइनिंग दे देनी चाहिए. लंबे समय से नियमितीकरण की मांग कर रहे अतिथि विद्वान अब जॉइनिंग की मांग पर उतर आए हैं. आर्थिक तंगी का सामना कर रहे ये वही अतिथि विद्वान हैं, जो कांग्रेस शासन में 6 महीने तक शाहजहानी पार्क में धरने पर बैठे थे.