भोपाल। राजधानी भोपाल के शाहजहानी पार्क में पिछले 50 दिनों से धरने पर बैठे अतिथि विद्वान अब दिल्ली के जंतर-मंतर पर मुंडन कराएंगे, अतिथि विद्वानों का कहना है कि वे राहुल गांधी को वचन पत्र याद दिलाएंगे. महिला अतिथि विद्वानों का कहना है कि वे जंतर मंतर पर प्रदर्शन करेंगी और मुंडन कराएंगी. वे पिछले 50 दिनों से भोपाल में कड़कती ठंड और बारिश में संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा है, उन्होंने कहा कि दिल्ली जाकर राहुल गांधी के सामने अपनी मांगें रखेंगे.
MP के अतिथि विद्वान अब दिल्ली में कराएंगे मुंडन, राहुल-सोनिया गांधी को याद दिलाएंगे वचन पत्र के वादे
भोपाल में विरोध प्रदर्शन कर रहे अतिथि विद्वान अब दिल्ली के जंतर-मंतर पर मुंडन कराएंगे और राहुल गांधी व सोनिया गांधी को उनके वचन पत्र की याद दिलाएंगे.
सरकार ने चुनाव के समय वचन दिया था कि अतिथि विद्वानों को नियुक्ति देंगे, पर नियुक्ति देने की बजाय सरकार अब उन्हें नौकरी से निकालने का काम कर रही है. अतिथि विद्वानों का आंदोलन 50वें दिन भी जारी है. उनका कहना है कि नियुक्ति नहीं मिलने की वजह से अतिथि विद्वानों को आर्थिक कठिनाइयों से जूझना पड़ रहा है. अतिथि विद्वानों की कई महीनों से सेलरी भी नहीं मिली है. ऐसे में कई अतिथि विद्वान मानसिक रूप से प्रताड़ना झेल रहे हैं. अब वे दिल्ली में मुंडन कराएंगे. राहुल गांधी और सोनिया गांधी को उनका वचन पत्र याद दिलाएंगे.