भोपाल। 2024 के आम चुनाव गारंटी पर होंगे और इस गारंटी की ज़मीन बना है एमपी. प्रियंका गांधी ने एमपी में चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए पांच गारंटी दी थी. उसके बाद एक हफ्ते के भीतर दो बार मध्यप्रदेश आए पीएम मोदी भी गारंटी देते हुए ही आए. पीएम मोदी ने हर बार गारंटी के बहाने कांग्रेस और एकजुट हो रहे विपक्षी दलों को घेरा. पहले उन्होंने भ्रष्टाचारियों के खिलाफ एक्शन की गारंटी दी. दूसरी बार दौरे पर आए तो उन्होने विपक्षियों की गारंटी के खोट गिना दिए. जनता को बता दिया कि विपक्षी दलों की ओर से दी गई कौन सी गारंटी के क्या मायने होंगे. तो जनता मांगे ना मांगे मध्यप्रदेश समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव और आम चुनाव में गारंटी पर ही होगा चुनाव. गारंटी पॉलीटिक्स शुरु हो चुकी है.
अब मोदी ने गिनाई विपक्ष की झूठ की गारंटी:शहडोल पहुंचे पीएम मोदी ने बीजेपी की सरकार की शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक की गारंटी तो बताई हीं. विपक्षी की गारंटी के नाम पर धोखे भी सिलसिलेवार गिनाए. आदिवासी वर्ग को जागरुक करने के अंदाज में पीएम मोदी ने कहा कि गारटी में छिपे खोट को पहचान लीजिए. गारंटी के नाम पर उनके धोखे को भांप लीजिए. साथियों जब वो मुफ्त बिजली की गारंटी देते हैं इसका मतलब है वो बिजली के दाम बढ़ाने वाले हैं. जब वो मुफ्त सफर की गारंटी देते हैं तो इसका मतलब है उस राज्य की यातायात व्यवस्था बर्बाद होने वाली है. जब पेंशन बढ़ाने की गारंटी देते हैं तो उसका मतलब है कि इस राज्य में कर्मचारियों को समय पर वेतन भी नहीं मिल पाएगा. जब सस्ते पेट्रोल की गारंटी देते हैं टैक्स बढ़ाकर आपकी जैब से पैसे निकालने की तैयारी कर रहे हैं. रोजगार बढ़ाने की गारंटी देते हैं तो तय मानिए कि वहां के उद्योग धंधो को चौपट करने की नीतियां लेकर आएंगे. कांग्रेस जैसे दलों की गारंटी का मतलब नीयत में खोट गरीब पर चोट यही है उनके खेल. वो सत्तर साल में गरीब को भरपेट भोजन की गारंटी नहीं दे सके. लेकिन बीजेपी की सरकार में 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त राशन की गारंटी मिली है मुप्त राशन मिल रहा है.