भोपाल।करीब छह महीने बाद आज यानि 28 मई को GST काउंसिल की 43वीं बैठक होने वाली है. कोरोना संकट के बीच हो रही यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुबह 11 बजे शुरू होगी. कोरोना काउंसिल की 43वीं बैठक को काफी मायनों से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इसमें राज्यों के लिए कंपनसेशन मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं कोरोना संकट की दूसरी लहर के बाद उपजी परिस्थितियों में दवाओं, मेडिकल डिवाइस, स्वास्थ्य सुविधाओं पर टैक्स छूट देने जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है. बैठक काफी हंगामेदार होने के भी आसार जताए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि गैर बीजेपी शासित राज्यों के वित्त मंत्री सरकार पर टैक्स कलेक्शन में हुए नुकसान की भरपाई के मसले पर घेरने की कोशिश कर सकते हैं.
इन मुद्दों पर चर्चा की उम्मीद
- टैक्स की दरों पर विचार-विमर्श के अलावा GST काउंसिल की बैठक में राज्यों को 2.69 लाख करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध कराने पर चर्चा हो सकती है.
- बैठक में सबसे बड़ा मुद्दा कोरोना की रोकथाम के लिए इस्तेमाल की जा रही वैक्सीन को कर मुक्त करने या उस पर लगाए जाने वाले GST को न्यूनतम करने का ही रहने वाला है. अभी वैक्सीन पर 5 फीसदी की दर से GST वसूला जाता है. कई राज्यों ने इसे GST से मुक्त करने की मांग की है.
- जीएसटी काउंसिल की इस बैठक में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों पर भी चर्चा होने की संभावना है. माना जा रहा है कि कल केंद्रीय वित्त मंत्री तमाम राज्यों के वित्त मंत्रियों का विचार जानने के बाद इस दिशा में पहल कर सकती हैं.
- जीएसटी काउंसिल की बैठक में टू-व्हीलर पर जीएसटी रेट को 28% से घटाकर कम करने का मुद्दा भी उठ सकता है. ताकि कोरोना संकट के इस दौर में गाड़ियों की बिक्री को बूस्ट मिले.
वैक्सीन पर GST हटाने पर केंद्र का तर्क