भोपाल। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के रोडमैप को जमीन पर उतारने के लिए राज्य शासन ने 9 अंर्तविभागीय मंत्री समूह का गठन किया है. गरीब कल्याण, शिक्षा, अधोसंरचना विकास, राजस्व अर्जन, रोजगार जैसे 9 समूहों में संबंधित विभाग के मंत्रियों को सदस्य बनाया गया है. समितियों में संबंधित विभाग के प्रमुख सचिव समन्वयक होंगे. मंत्री समूह संबंधित विभाग को लेकर निर्णय लेंगे और जरूरी होने पर विषय विशेषज्ञों से भी राय ली जाएगी. मंत्री समूह गठित करने का निर्णय पिछले दिनों कोलार डेम पर हुए मुख्यमंत्री मंथन में लिया गया था.
यह समूह किए गए गठित गरीब कल्याण समूह
गरीब कल्याण समूह में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मंत्री बिसाहू लाल सिंह, नगर विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह, पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री रामखेलावन पटेल, नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया को सदस्य बनाया गया है.
समिति का नोडल विभाग खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग होगा और विभाग के प्रमुख सचिव इसके समन्वयक होंगे. शिक्षा समूह -शिक्षा समूह में वन मंत्री विजय शाह, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार, पिछल वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री रामखेलावन पटेल को सदस्य बनाया गया है.
अधोसंरचना विकास समूह
इस समूह में लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, जलसंसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया, ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा हरदीप सिंह डंग, नर्मदा घाटी विकास भारत सिंह कुशवाहा और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव सदस्य हैं.
महिला सशक्तिकरण एवं बाल कल्याण समूह
इस समूह में गृह, जेल मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, पर्यटन मंत्री ऊषा ठाकुर, स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार और लोक निर्माण मंत्री सुरेश धाकड़ को सदस्य बनाया है.
कृषि समूह