मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल ग्रीन और हो कूल इसलिए प्रशासन ने चलाया SPECIAL अभियान - पौधों के रखरखाव के टिप्स

शहर को हरा-भरा बनाने के लिए भोपाल संभाग आयुक्त और मुख्य वन संरक्षक की ओर से ग्रीन भोपाल कूल भोपाल की पहल शुरू की गई है.

प्रशासन ने चलाया SPECIAL अभियान

By

Published : Jun 26, 2019, 11:54 PM IST

भोपाल। शहर को हरा-भरा बनाने के लिए भोपाल संभाग आयुक्त और मुख्य वन संरक्षक की ओर से ग्रीन भोपाल कूल भोपाल की पहल शुरू की गई है. जिसमें लोगों को उनके बगीचे और अन्य जगह लगाने के लिए पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे. पौधे कैसे रोपे जाते हैं, पौधों के रखरखाव के लिए क्या विधि अपनानी चाहिए और उन्हें किन क्षेत्रों में लगाना सही रहेगा यह भी इस अभियान के तहत बताया जाएगा.


भोपाल संभाग आयुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने बताया कि लोगों को उनकी मांग के अनुसार पौधे नजदीक के सांची कॉर्नर और स्वच्छता वाहन में मांग पत्र भरने के बाद दिए जाएंगे. पौधों को लगाने से लेकर उनके संरक्षण तक की पूरी प्रक्रिया भी लोगों को बताई जाएगी. इसके अलावा लोग अपने पौधों को ठीक से रख पाए या नहीं इसकी मॉनिटरिंग भी एक एप के जरिये की जाएगी और साथ ही वृक्ष मित्र भी बनाई जाएंगे.

प्रशासन ने चलाया SPECIAL अभियान


राजधानी भोपाल में पिछले 10 सालों में अलग-अलग कारणों से सैकड़ों वृक्षों को काटा गया है और अगर इसी तरह पेड़ कटते रहे तो भोपाल में केवल 3% ही पौधे बचेंगे. इस बात को ध्यान रखते हुए 'ग्रीन भोपाल कूल भोपाल' अभियान चलाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details