भोपाल। सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहे रियलिटी सिंगिंग शो इंडियन आइडल का ग्रैंड फिनाले भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में होना था. जिसे अब कैंसिल कर दिया गया है. सोनी चैनल के प्रबंधन ने पर्यटन विभाग के मुख्य सचिव फ़ैज़ अहमद किदवई को पत्र लिखकर कहा कि उचित व्यवस्थाएं न होने के चलते उन्हें ये आयोजन रद्द करना पड़ रहा है.
राजधानी में होने वाले रियलिटी सिंगिंग शो इंडियन आइडल का ग्रैंड फिनाले कैंसल, ये रही वजह - मुख्यमंत्री कमलनाथ
भोपाल में टीवी पर प्रसारित हो रहे रियलिटी सिंगिंग शो इंडियन आइडल का ग्रैंड फिनाले अब भोपाल में होना कैंसल हो गया है. जिसके लिए भाजपा कांग्रेस पर जमकर निशाना साध रही है.
जिसके बारे में पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि इंडियन आइडल का प्रपोजल बहुत कम समय में मिला था. अगर चैनल प्रबंधन जल्दी प्रपोजल भेजता तो सारी व्यवस्थाएं की जा सकती थी. हालांकि अगर अगले साल प्रपोजल समय पर मिलता है तो हो सकता है कि यहां पर एक बड़ा आयोजन किया जायेगा.
इस मामले पर भाजपा ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि कांग्रेस सरकार के पास उचित व्यवस्था नहीं है. और वह इस तरह के आयोजन करवा रही है. कहीं ऐसा ना हो कि आईफा भी कैंसिल हो जाए. इस पर पर्यटन मंत्री ने कहा कि जब पिछले 15 साल शिवराज सिंह मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने कुछ किया नहीं. अब जब मुख्यमंत्री कमलनाथ ऐसे बड़े आयोजन प्रदेश में आयोजित कर रहे हैं. जब आईफा को आदिवासी संस्कृति से जोड़ा है तो क्या भाजपा आदिवासी विरोधी है.