भोपाल। प्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने सभी ग्राम पंचायतों में 'सबकी योजना सबका विकास' अभियान के तहत 'ग्राम पंचायत विकास योजना' वित्त वर्ष 2020-21 तक के लिए प्लान बनाया है. जिसमें ग्राम पंचायतों में शामिल 29 विषयों के विभाग उनकी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे. यह अभियान 2 अक्टूबर गांधी जयंती से प्रदेश में फिर से शुरू किया जाएगा.
गांधी जयंती से 'सबकी योजना सबका विकास' अभियान की होगी शुरुआत, जागरूकता कार्यक्रम का होगा आयोजन
प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में गांधी जंयती से 'सबकी योजना सबका विकास' अभियान चलाया जाएगा. जिसमें ग्राम पंचायतों के विकास की योजना तैयार की जाएगी.
बता दें कि इस अभियान की शुरुआत पिछले साल गांधी जयंती से की गई थी. जिसका उद्देश्य कमजोर वर्गों जैसे अनुसूचित जाति, जनजाति और महिलाओं की उनकी ग्राम पंचायतों के विकास में भागीदारी बढ़ाना है.
अपर मुख्य सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास गौरी सिंह ने बताया कि प्रदेश की 22 हजार 812 ग्राम पंचायतों में यह अभियान 2 अक्टूबर से शुरू किया जाएगा. इसमें दो चरणों में ग्राम सभाओं का आयोजन करके जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.
पंचायतों को सौंपे गए 29 विषयों के विभागों के कर्मचारी गांवों का सर्वे कर ग्राम पंचायत विकास योजना (GPDP) तैयार करेंगे. जो ग्राम सभा में अनुमोदन के बाद भारत सरकार के विभागीय पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा.
जिला स्तर पर अभियान के नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी कलेक्टर को सौंपी गई है, जबकि राज्य स्तर पर विभागीय समन्वय के लिए आई एस ठाकुर संयुक्त आयुक्त, प्रफुल्ल जोशी राज्य कार्यक्रम समन्वयक और वीके त्रिपाठी उप संचालक को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.