भोपाल। प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से कम होते जा रहे हैं. जिसके चलते सरकार लॉकडाउन में छूट देने की तैयारी कर रही है. 25 मई को सरकार कोरोना की समीक्षा में कुछ मामलों में ढील दे सकते हैं. इनमें शादी समारोह अहम हो सकता है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि शादी के सीजन को देखते हुए कुछ दुकानों को खोलने की परमिशन दी जा सकती है. वहीं हफ्ते में एक-दो दिन हर रोज खाने-पीने के सामन की दुकानों को कुछ समय के लिए खोलने की परमिशन भी दी जा सकती है. वहीं 25 मई से नियमों में ढील देने की उम्मीद भी जताई जा रही है.
शादी में पाबंदी! वर वधू को मिलाकर अब 10 लोग हो सकेंगे शामिल
तेजी से घट रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए भोपाल में ऑफिसों में कर्मचारियों की संख्या को बढ़ाया जा सकता है. फिलहाल यहां पर 10 फीसदी वर्कर्स को ही ऑफिस में काम करने की परमिशन है. वहीं शहर में जगह-जगह लगी बैरिकेडिंग को भी हटाया जा सकता है. सीएम शिवराज सिंह चौहान की तरफ से भी अनलॉक के संकेत देखने को मिले हैं.