मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल के 25 प्राइवेट अस्पतालों की लिस्ट: यहां होगा कोविड का इलाज - निजी अस्पतालों में कोविड का इलाज

भोपाल के 25 प्राइवेट अस्पतालों में भी कोविड का इलाज होगा. सीएमएचओ ने 25 अस्पतालों की सूची जारी की है. बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश सरकार ने यह फैसला लिया है.

Govt approves treatment of covid in 25 private hospitals of the capital
राजधानी के 25 निजी अस्पतालों में कोविड का इलाज, सरकार ने दी अनुमति

By

Published : Apr 14, 2021, 10:41 PM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण मरीजों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि के चलते अब जिला प्रशासन ने भोपाल के 25 निजी अस्पतालों में कोविड के इलाज की अनुमति दे दी है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जारी लिस्ट में निजी अस्पतालों को सभी कोरोना मरीजों के लिए व्यवस्था करने को कहा है.

इन अस्पतालों में भी होगा कोविड का इलाज

-साक्षी अस्पताल, -लोटस अस्पताल -महावीर अस्पताल -आधार अस्पताल -नागपुर न्यूरो एंड ट्रामा अस्पताल भोपाल
-प्रभातश्री मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल
-रामसरोज मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल
-राजा भोज अस्पताल,
-सिटी मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल
-दिव्यांका चिल्ड्रन अस्पताल
-विजन अस्पताल
-जानकी अस्पताल
-दुलार चिल्ड्रन अस्पताल
-होप एसएस अस्पताल
-मिरैक्लस हास्पिटल
-प्रोमिस चिल्ड्रन एंड जनरल अस्पताल
-राजदीप अस्पताल
-नर्मदा ट्रामा सेंटर
-केयर मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल
-लाहाती अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर
-बी-केयर चिल्ड्रन अस्पताल
-पारुल अस्पताल
-अरेरा ट्रामा एंड एंड क्रिटिकल केयर अस्पताल
-मानसरोवर आय़ुर्वेदिक मेडिकल कालेज,अस्पताल, एंड रिसर्च सेंटर
-सिंद्धाांता रेड क्रास सुपर स्पेशलिटी अस्पताल

ICMR द्वारा अनुमोदित निजी लैब में भी हो सकेगी कोरोना टेस्टिंग, प्रदेश सरकार ने दी अनुमति

इन अस्पतालों में आक्सीजन, दवाइयां, आईबी फ्लूट्स आदि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर रोगियों को शिफ्ट करने के लिए सुसज्जित एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया, इस बारे में तत्काल प्रभाव से सभी अस्पतालों को जानकारी भेज दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details