मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हनीट्रैप की CD! गोविंद सिंह बोले-मेरे घर आएं VD तब दिखाऊंगा, नरोत्तम बोले-भजन गाने की उम्र में गजल गा रहे नेता प्रतिपक्ष - mp politics news

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के सीडी वाले बयान पर लगातार दोनों पार्टियों के बीच बयानबाजी जारी है. वीडी शर्मा की चुनौती पर गोविंद सिंह ने कहा कि वे मेरे घर आएं उन्हें सीडी दिखाउंगा. वहीं नरोत्तम ने भी गोविंद सिंह पर निशाना साधा है.

Dr. Govind Singh and Narottam Mishra
डॉ. गोविंद सिंह और नरोत्तम मिश्रा

By

Published : Jan 4, 2023, 8:18 PM IST

Updated : Jan 4, 2023, 8:34 PM IST

गोविंद सिंह बोले मेरे घर आएं वीडी शर्मा

भोपाल। मध्यप्रदेश में इस समय सबसे ज्यादा चर्चा अगर किसी बात की है तो वह सीडी है. एमपी की सियासत कांग्रेस अपने पास बीजेपी नेताओं की अश्लील सीडी होने की बात कह रही है, तो वहीं बीजेपी उसे जारी करने की चेतावनी दे रही है. अब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की चेतावनी पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह जवाब देते हुए कहा है कि मेरे पास बीजेपी नेताओं की अश्लील सीडी मौजूद है, तो यदि वे देखना चाहते हों तो मेरे घर आ जाएं. वे चाहे तो यह सीडी गोपनीय तौर से कोर्ट को भी सौंप सकते हैं. डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि 40 साल के राजनीतिक कॅरियर में उन्होंने अपने किसी परिवार को राजनीतिक लाभ नहीं पहुंचाया है. यह औकात सिर्फ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की ही है. उधर अश्लील सीडी विवाद के बीच डॉ. गोविंद सिंह ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बंगले पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की.

अश्लील सीडी को लेकर सियासी बयानबाजी:दरअसल कांग्रेस विधायक सुनील सराफ पर बीजेपी द्वारा मामला दर्ज किए जाने के बाद से यह विवाद शुरू हुआ. हर्ष फायर किए जाने के मामले में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने बयान दिया था कि चाल, चरित्र चेहरे वाले बीजेपी नेताओं की अश्लील सीडी उनके पास मौजूद है, लेकिन उन्होंने उसका कभी फायदा नहीं उठाया. नेता प्रतिपक्ष के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उन्हें चुनौती देते हुए कहा था कि यदि उनकी औकात है तो उक्त सीडी सार्वजनिक करें.

वीडी शर्मा की चुनौती पर गोविंद सिंह का पलटवार, बोले- जिसे CD देखना हो मेरे पास आ जाए

गोविंद सिंह बोले वीडी की औकात:बीडी शर्मा के बयान से तिलमिलाए डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि उनके पास बीजेपी नेताओं, संघ कार्यकर्ताओं की अश्लील सीडी मौजूद है. मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि मेरे ऊपर कार्रवाई करें. बीजेपी चाहे तो मैं वह सीडी न्यायालय में गोपनीय तौर से प्रस्तुत कर सकता हूं, लेकिन हमारी यह संस्क्रति नहीं है कि किसी का चरित्र हनन किया जाए. डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि वीडी शर्मा का स्वागत है, यदि वह यह सीडी देखना चाहते हैं तो मेरे बंगले पर आ सकते हैं. डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि जहां तक औकात की बात है तो वीडी शर्मा की यह औकात है कि उन्होंने नियम विरूद्ध अपने ससुर को कुलपति नियुक्त कराया और अपनी पत्नी को सत्ता का दुरूपयोग कर भोपाल में डेपोटेशन पर पदस्थ कराया है. उनकी यह औकात है कि सत्ता में रहते हुए एसटीएफ एडीजी द्वारा उनके विरूद्ध मामला दर्ज किया गया. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राजनीति में 40 साल रहने के बाद भी मैंने आज तक अपने परिवार को राजनीतिक लाभ नहीं पहुंचाया. वीडी शर्मा चाहें तो इसकी जांच करा सकते हैं.

MP की सियासत में फिर उठा CD का मुद्दा, वीडी शर्मा बोले- औकात है तो...

भजन सुनने की उम्र में सुन रहे गजल:वहीं नेता प्रतिपक्ष के सीडी के बयानों पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि गोविंद सिंह मेरे मित्र हैं. इस उमर में ऐसी सीडी रखे क्यों हैं. यदि रखी हुई है तो सबको दिखाएं नहीं तो खराब हो जाएंगी. उनको देखना भी नहीं चाहिए. भजन करने की उम्र में गजल गाने की कोशिश कर रहे हैं. यदि उनके पास सीडी हैं. तो सबको दिखाना चाहिए और उनको सार्वजनिक भी करना चाहिए. हमारे प्रदेश अध्यक्ष भी इनको सार्वजनिक रूप से यह बात कह चुके हैं. भोजपाल मेले में छेड़छाड़ मामले पर पुलिस ने उचित कार्रवाई नहीं की. इस पर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, इस तरह का कोई भी मामला हो इसे गंभीरता से लेंगे.

Last Updated : Jan 4, 2023, 8:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details