भोपाल। एनजीटी के आदेश के बाद भोपाल स्लॉटर हाउस बंद करने को लेकर मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह का कहना है कि पहले सरकार को विचार करना होगा कि स्लॉटर हाउस की व्यवस्था क्या हो सकती है और बीच शहर में नए स्लॉटर हाउस बनने में क्या स्थिति होगी.
नए स्लॉटर हाउस को लेकर बोले मंत्री गोविंद सिंह,कहा- सरकार इस पर कर रही विचार - NGT
प्रभारी मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह का कहना है कि भोपाल स्लॉटर हाउस बंद करने के लिए सरकार को नए स्लॉटर हाउस बनाने पर ध्यान देना होगा.
प्रभारी मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह
गोविंद सिंह कहा कि सरकार एनजीटी में आवेदन पेश करेगी. आवेदन पेश करने के बाद नए स्लॉटर हाउस बनाने में समय लगेगा इसलिए पुराना स्लॉटर हाउस चालू करने की मांग की जाएगी. बता दें कल एनजीटी ने आदेश दिए थे कि भोपाल का स्लॉटर हाउस को बंद किया जाए. एनजीटी ने 31 अक्टूबर तक स्लॉटर हाउस बनाने के लिए डेडलाइन दी गई थी, लेकिन महीना बीतने को है उसके बाद भी काम शुरु नहीं हुआ.