भोेपाल। मध्यप्रदेश के परिवहन और राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत अपने पुराने कांग्रेसी साथी दीपक दुबे के निवास पहुंचे. गोविंद सिंह मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए डोंगरगढ़ पहुंचे.
20 सालों से लगातार मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने आते हैं मध्यप्रदेश के ये मंत्री - मां बम्लेश्वरी
मध्यप्रदेश के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए पिछले 20 सालों से आ रहे हैं. विधायक बनकर भी आते रहे हैं. मंत्री बनने के बाद यहां पहली बार आए हैं.
मां बम्लेश्वरी पर आस्था
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए पिछले 20 सालों से आ रहे हैं. विधायक बनकर भी आते रहे हैं. मंत्री बनने के बाद यहां पहली बार आए हैं.
राजनीतिक बयान भी दिया
⦁ मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ सरकार की सराहना करते हुए कहा कि दोनों सरकार अच्छे कार्य कर रहे हैं.
⦁ बस्तर उपचुनाव में मिली जीत पर कहा कि ये सरकार के कार्य योजना की जीत है और इसका फायदा चित्रकूट और मप्र के झाबुआ में भी मिलेगा.
⦁ दोनों राज्यों में हड़कंप मचाने वाले हनी ट्रेप मामले को लेकर कहा कि हनी ट्रेप मामले में एसआईटी जांच कर रही है. जांच में किसी का भी नाम आये चाहे वो राजनेता,अधिकारी या अन्य कोई भी व्यक्ति शामिल हो उस पर कार्रवाई होगी.
⦁ भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि पिछली सरकार 15 सालों से सत्ता में थी पर सत्ता जाते ही बिना पानी के मछली की तरह तड़पने लगे हैं. सरकार गिराने तक की अफवाह उड़ाने लगे हैं.