भोपाल। शिवराज के मिनी कैबिनेट में गोविंद सिंह राजपूत को भी जगह मिली है, राज्यपाल लालजी टंडन ने गोविंद सिंह राजपूत को मंत्री पद की शपथ दिलाई. पिछले कुछ दिनों से लगातार मंत्रिमंडल गठन को लेकर विपक्ष सवाल कर रहा था. जिसके बाद मंगलवार को पांच सदस्यों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. मंत्री बनने वालों में बुंदेलखंड के बड़े नेता के रूप में गोविंद सिंह राजपूत का नाम शामिल है. हालंकि, सिंधिया समर्थक गोविंद सिंह राजपूत को कैबिनेट में जगह तो मिली है, लेकिन सिंधिया के प्रभाव वाले ग्वालियर चंबल अंचल क्षेत्र से कोई मंत्री नहीं बना है.
गोविंद सिंह राजपूत को शिव'राज' के मिनी कैबिनेट में मिली जगह - Shivraj Singh Chauhan
पिछली सरकार में मंत्री रहे गोविंद सिंह राजपूत को शिवराज के मिनी कैबिनेट में जगह मिली है. मंत्री पद के लिए बुंदेलखंड के बड़े नेता के रूप में गोविंद सिंह राजपूत का नाम शामिल है. हालंकि, सिंधिया समर्थक गोविंद सिंह राजपूत को कैबिनेट में जगह तो मिली है, लेकिन सिंधिया के प्रभाव वाले ग्वालियर चंबल अंचल क्षेत्र से कोई मंत्री नहीं बना है.
शिवराज सिंह चैहान के मुख्यमंत्री बनने के करीब एक महीने बाद मंत्रिमंडल गठन के लिए पांच सदस्यों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. हालांकि, ये एक छोटी कैबिनेट है. पिछले 29 दिनों से बिना मंत्रिमंडल के सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रदेश अकेले ही मोर्चा संभाले हुए थे. यही वजह है कि मिनी कैबिनेट को शपथ दिलाई गई है. बताया जा रहा है कि कोविड-19 संक्रमण के कारण अभी पांच मंत्री ही बनाए जा रहे हैं. पांचों कैबिनेट मंत्री होंगे. कैबिनेट में आदिवासी वर्ग से मीना सिंह हैं.
शिवराज सिंह की कैबिनेट में गोविंद सिंह राजपूत ने मंत्री पद की शपथ ली. वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य थे. राजपूत दिसंबर 2018 से मार्च 2020 तक सागर जिले के सुरखी से विधायक रहे, पिछली सरकार में उन्हें राजस्व और परिवहन विभाग की जिम्मेदारी मिली थी. 2020 में प्रदेश में राजनीतिक संकट के दौरान, उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के सम्मान में इस्तीफा देने वाले 22 विधायकों में शामिल थे.