भोपाल। भोपाल के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह ने राजधानी की पुरानी सब्जी मंडी नवबहार में 169 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड बनाने के लिए भूमिपूजन किया है. जिसके बाद उन्होंने कहा है कि प्रदेश की सरकार जनता से किये सभी वादे पूरा करेगी. समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिये राज्य सरकार संकल्पित होकर प्रयास कर रही है.
भूमिपूजन कार्यक्रम में मौजूद लोग सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि कमलनाथ सरकार प्रदेश की खराब हो चुकी सभी सड़कों को सुधार रही है. नई सड़कों का निर्माण भी कराया जा रहा है. 169 लाख रुपए की लागत से इस पूरी सब्जी मंडी में सड़क बनाई जाएगी, सड़क की गुणवत्ता काफी बेहतर होग, जो वर्षों तक चलेगी, क्योंकि इस मंडी में रोजाना हजारों लोगों का आना-जाना रहता है. ऐसी स्थिति में लोगों को कीचड़ में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन सड़क बन जाने के बाद लोगों को राहत मिलेगी.
मंत्री गोविंद सिंह ने किया सड़क का भूमिपूजन पंडित और मौलवी द्वारा कराया गया भूमिपूजन
भूमि पूजन कार्यक्रम में कार्यक्रम को विधायक आरिफ मसूद और शहर काजी मौलाना मुश्ताक अली नकवी ने भी संबोधित किया. इस दौरान राम मंदिर ट्रस्ट, गुरूद्वारा प्रबंध समिति, राइन बिरादरी और व्यापारी संघ के प्रतिनिधि उपस्थित थे. मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि भोपाल शहर गंगा जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता है. यही वजह है कि इस मंडी की सड़क का भूमि पूजन भी पंडित और मौलवी के द्वारा करवाया है.
क्षेत्रीय विधायक आरिफ मसूद ने भी किया संबोधित
मंडी में बनाई जा रही सड़क को लेकर क्षेत्रीय विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि कई वर्षों से यहां सड़क बनाए जाने की मांग उठ रही थी, लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से यहां सड़क ही नहीं बन पाई, लेकिन जब यहां सड़क बनाए जाने के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री से अवगत कराया गया तो उन्होंने तुरंत 169 लाख रुपए स्वीकृत कर दि. अब यहां पर जल्द सीमेंट रोड बनकर तैयार हो जाएगा, जिससे राजधानी के लोगों को राहत मिलेगी और यातायात काफी सुगम हो जाएगा.