मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवराज के बयान पर गोविंद सिंह का पलटवार, कहा- 'पूर्व सीएम के घर से ही पहले लगती थी बोलियां' - शिवराज पर गोविंद सिंह का हमला

मंत्री गोविंद सिंह ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया है कि, जिन फाइलों में हाथ डालो, वहीं भ्रष्टाचार निकलता है. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती बीजेपी की सरकार ने पूरा सिस्टम ही बिगाड़ कर रख दिया था, जिसे सुधारने में ही करीब दो-चार साल लग जाएंगे.

मंत्री गोविंद सिंहशिवराज पर गोविंद सिंह का पलटवार

By

Published : Jun 11, 2019, 3:55 PM IST

भोपाल। कमलनाथ सरकार में सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि जिन फाइलों में हाथ डालो, वहीं भ्रष्टाचार निकलता है. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती बीजेपी की सरकार ने पूरा सिस्टम ही बिगाड़ कर रख दिया है, जिसे सुधारने में ही करीब दो-चार साल लग जाएंगे. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के बयान पर डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि सभी सुनते आए हैं कि शिवराज जी के घर से ही पहले बोली लगती थी.

शिवराज पर गोविंद सिंह का पलटवार

दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि, कांग्रेस सरकार में कलेक्टर और एसपी के ट्रांसफर के लिए बोलियां लग रही हैं. जिस पर पलटवार करते हुए सहकारिता मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि शिवराज जो बयान दे रहे हैं उसका वह सबूत दें और वैसे तो पिछले 15 सालों से सभी सुनते आए हैं, कि शिवराज जी के घर से ही बोलियां लगती थीं. उन्होंने शिवराज सिंह से सवाल किया कि वे बताएं कि आखिर इसका शुभारंभ किसने किया था.

मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि बिजली के मामले में भी जमकर भ्रष्टाचार हुआ है. बीजेपी शासनकाल में एजेंसी नियुक्त कर उन्हें 20 करोड़ का ठेका सिर्फ सर्विस चार्ज पर दे दिया जाता था, जबकि सेंट्रल परचेसिंग के जरिए नकली केबल, ट्रांसफॉर्मर और अन्य बिजली का सामान खरीद लिया गया. उन्होंने कहा कि इस बार गर्मी ज्यादा पड़ने से घटिया सामान टिक नहीं पाए और यह गड़बड़ी उजागर हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details