मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता गोविंद गोयल ने पूर्व सीएम शिवराज से की भेंट, मुलाकात को बताया औपचारिक - Madhya Pradesh

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल ने पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की है. इस मुलाकात के राजनीतिक गलियारों में कई कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि गोयल ने इस औपचारिक बताया है.

गोविंद गोयल, कोषाध्यक्ष, पीसीसी

By

Published : Mar 24, 2019, 5:18 PM IST

भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल ने पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की है. शिवराज सिंह के निवास पर गोविंद गोयल के पहुंचने को लेकर राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है. इस मुलाकात के तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि, गोविंद गोयल ने इस मुलाकात को महज एक औपचारिक मुलाकात बताया है.

वीडियो


गोविंद गोयल ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को टिकट दिए जाने पर कहा है कि ये हाईकमान का फैसला है. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी में शामिल होने के अटकलों को साफ करते हुए कहा कि मैं कांग्रेस का ट्रेजरार हूं और कांग्रेसी हूं.


वहीं जब उनसे पूछा गया कि भोपाल में टिकट वितरण को लेकर आप संतुष्ट या नहीं. इसपर उन्होंने कहा कि संतुष्ट और असंतुष्ट से क्या फर्क पढ़ता है, जो पार्टी ने फैसला कर दिया, तो बात खतम. उन्होंने कहा कि वे एक पार्टी कार्यकर्ता हैं, टिकट वितरण का सोचना उनका काम नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details