मध्य प्रदेश

madhya pradesh

66 पहलवानों ने दंगल में दिखाया दम, बुधनी की भारती ने मारी बाजी

By

Published : Nov 13, 2019, 12:05 PM IST

Updated : Nov 13, 2019, 12:55 PM IST

राजधानी भोपाल में देश भर के नामी पहलवानों ने दिखाया दम, महिला पहलवान भी नहीं रहीं पीछे. भारती बनी विजेता.

दंगल प्रतियोगिता का आयोजन

भोपाल। राजधानी भोपाल के सेंट्रल लाइब्रेरी मैदान में गोविंद गोयल ऑल इंडिया कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें देश के 66 पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया. इस दौरान 33 मुकाबले हुए, जबकि 10 महिला पहलवानों के बीच पांच मुकाबले हुए. दंगल में हरियाणा के बिल्ला पहलवान, जम्मू-कश्मीर के जावेद अली, शाकिर नूर रुस्तम व आगरा के संदीप यादव जैसे पहलवानों ने दम दिखाया. दंगल देर रात तक चलता रहा.

भोपाल के सेंट्रल लाइब्रेरी मैदान में कुश्ती प्रतियोगिता

रात एक बजे बिल्ला और जावेद पहलवान के बीच फाइनल मुकाबला हुआ. ये मुकाबला करीब 2 घंटे तक चला, जिसमें जावेद पहलवान विजयी रहे. ये दोनों ही पहलवान देश के नामी पहलवानों में गिने जाते हैं. वहीं महिला पहलवानों के भी मुकाबले काफी रोचक रहे, इसमें बुधनी की भारती ने जया पहलवान को मात देते हुए विजय प्राप्त की. दंगल में हिस्सा लेने आई प्रदेश भर की 10 महिला पहलवानों के बीच 5 मुकाबले हुए. जिसमें बुधनी की भारती पहलवान ने जीत का तमगा अपने नाम किया.

आयोजन समिति के अध्यक्ष गोविंद गोयल ने कहा कि कुश्ती हमारे देश की पहचान है, ये हमारी संस्कृति से जुड़ा हुआ है. इस खेल को कोई भी व्यक्ति खेल सकता है. ये एक ऐसा खेल है, जिससे आप भविष्य और सेहत दोनों बना सकते हैं.

Last Updated : Nov 13, 2019, 12:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details