भोपाल(Bhopal)।मध्य प्रदेश की सियासत में भोजन खाने और खिलाने का दौर जारी है. लगातार मध्यप्रदेश में नेताओं का एक दूसरे के यहां खाना -खिलाने की परंपरा चल रही है . इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल मंगूभाई को अपने निवास पर भोजन के लिए निमंत्रण भेजा है.एक दिन पहले यानि शुक्रवार को राज्यपाल ने पूर्व सीएम कमलनाथ से भी मुलाकात की थी. मुलाकात के दौरान पूर्व सीएम ने प्रदेश में एससी एसटी पर हो रहे हमलों को लेकर बातचीत की थी.
रात्रि भोजन के लिए मंगू भाई छगनभाई पटेल को निमंत्रण
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज यानि शनिवार को 9:00 बजे राजभवन पहुंचे थे.जहां पर उन्होंने मंगू भाई छगनभाई पटेल से मुलाकात की. मध्य प्रदेश की राजनीति पर भी चर्चा हुई. चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने शनिवार को राज्यपाल को अपने निवास पर भोजन के लिए आमंत्रित किया है. राज्यपाल रात्रि भोजन शिवराज सिंह चौहान के परिवार के साथ करेंगे.
एक दिन पहले ही पूर्व सीएम कमलनाथ से की थी मुलाकात
एक दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी राज्यपाल से मिलने पहुंचे थे. उन्होंने मध्य प्रदेश में एससी एसटी पर हो रहे हमलों को लेकर बातचीत की , साथ ही मध्य प्रदेश में ओबीसी को 27% आरक्षण दिए जाने को लेकर भी चर्चा की गई.कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में एसटी-एससी वर्ग असुरक्षित है. देश के इतिहास में कभी इतना अत्याचार नहीं हुआ है. उन्होंने राज्यपाल से प्रदेश के एसटी-एससी और अन्य वर्ग को सुरक्षित रखने की मांग की.
कमलानाथ ने आरक्षण लागू करने की कही थी बात
कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान ओबीसी वर्ग का आरक्षण 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 24 प्रतिशत किया गया था, लेकिन मौजूदा सरकार की पिछड़ा वर्ग विरोधी नीतियों के चलते अभी आरक्षण को लागू नहीं किया गया है. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि आरक्षण को जल्द लागू किया जाए. उन्होंने कहा कि वे जल्द ही पूरे प्रदेश का दौरा करेंगे.
MP Governor: जानें कौन हैं मध्यप्रदेश के नए राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल