मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मृगनयनी वस्त्र श्रृंखला को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया लॉच, भीमबेटका भित्ति चित्र पर है आधारित - Mrignayani designer clothing chain launch

प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विश्व धरोहर भीमबेटका भित्ति चित्र पर आधारित मृगनयनी डिजाइनर वस्त्र श्रृंखला को लॉच किया. राज्य्पाल ने इस श्रृंखला को देखकर काफी सराहना की.

Governor  launched the Bhrigetka mural painting based on Mrignayani designer clothing series
मृगनयनी डिजाईनर वस्त्र श्रंखला को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया लांच

By

Published : Sep 14, 2020, 6:54 AM IST

भोपाल। प्रदेश की विश्व धरोहर भीमबेटका भित्ति चित्र पर आधारित मृगनयनी डिजाइनर वस्त्र श्रृंखला की लॉन्चिंग राजभवन में देर शाम की गई. वस्त्रों की लॉन्चिंग प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की, वहीं इस अवसर पर भीमबेटका के पहले ग्राहक मनोज सिंह मीक को राज्यपाल ने श्रंखला की निर्मित पहली साड़ी सौंपी.

प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल रविवार को पचमढ़ी से अपनी तीन दिवसीय दौरे के बाद वापस भोपाल लौटी. जहां वह मृगनयनी डिजाइनर वस्त्र श्रृंखला की लॉन्चिंग में शामिल हुई. मृगनयनी डिजाईनर वस्त्र श्रृंखला में लॉच की गई कुछ साड़ियां गवर्नर को भी भेंट की गई जो उन्हें काफी पसंद आई.

राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख सचिव कुटीर एवं ग्रामोद्योग अनिरुद्ध मुकर्जी, कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग एवं हथकरघा हस्तशिल्प विकास निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने चंदेरी और महेश्वर डिजाइन वाली साड़ियों को देखा और शिल्पी विनोद मालेवर को उनके दस सालों के परिश्रम के लिये सराहा. वहीं आयुक्त हस्त एवं शिल्प मृगनयनी प्रबंध संचालक राजीव शर्मा ने राज्यपाल को निगम के आगामी हेरिटेज कलेक्शन सांची स्तूप श्रृंखला के बारे में जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि मृगनयनी ने पुरातत्व विद् विष्णु श्रीधर वाकणकर की स्मृति में प्रस्तुत भीमबेटका संग्रह को तैयार किया है. इसके साथ ही श्रृंखला में कॉटन के अंगवस्त्र भी तैयार किए जा रहे हैं, बता दे साड़ियों की औसतन कीमत तीन हजार पांच सौ रुपये से शुरू होकर 8 हजार रुपये तक की है . इसी तरह अंगवस्त्रम भी तैयार किए गये है जिनका मूल्य सात सौ रुपये से पन्द्रह सौ रुपए है, वहीं अगले चरण में महिला सूट्स और यार्डेज भी इस श्रंखला के तहत बनाए जाएंगे और श्रंखला के उत्पाद भोपाल के जी टीवी कॉन्प्लेक्स में उपलब्ध हैं .

ABOUT THE AUTHOR

...view details