'राइट टू हेल्थ' कॉन्क्लेव के समापन समारोह में शामिल होंगे राज्यपाल - bhopal news
राइट टू हेल्थ कॉन्क्लेव के समापन समारोह में राज्यपाल लालजी टंडन शामिल होंगे और राइट टू हेल्थ के विषय पर अपने विचार रखेंगे. इस दौरान कई विषयों पर भी चर्चा की जाएगी.
भोपाल। राजधानी के मिन्टो हॉल में आयोजित दो दिवसीय राइट टू हेल्थ कॉन्क्लेव के समारोह में राज्यपाल लालजी टंडन शामिल होंगे. समापन समारोह दोपहर 12.45 बजे शुरू होगा. कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल लालजी टंडन भी राइट टू हेल्थ के विषय पर अपने विचार रखेंगे.
राइट टू हेल्थ कॉन्क्लेव के दूसरे दिन स्वास्थ्य के अधिकार को क्रियान्वित करने में जनसामाजिक संस्थाओं और स्थानीय सरकारी निकायों की भूमिका पर चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही प्रौद्योगिकी और नवाचार के माध्यम से स्वास्थ्य परिस्थिति की सक्रिय भागीदारी पर चर्चा होगी.
वहीं अन्य सत्र में आधुनिक युग में स्वास्थ्य संबंधी उभरती चुनौतियों और स्वास्थ्य के अधिकार के क्रियान्वयन में मीडिया की भूमिका पर चर्चा होगी. साथ ही स्वास्थ्य के अधिकार की दिशा में प्रतिबद्धता विषय पर विशेषज्ञ समीक्षा करेंगे.