मध्य प्रदेश

madhya pradesh

राजभवन में कोरोना की दस्तक के बाद दहशत का माहौल, राज्यपाल लालजी टंडन की रिपोर्ट आई नेगेटिव

By

Published : May 27, 2020, 6:18 PM IST

Updated : May 27, 2020, 6:58 PM IST

राजभवन में कर्मचारी के बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद राज्यपाल लालजी टंडन ने भी कोरोना टेस्ट कराया. टेस्ट में राज्यपाल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

Lalji Tandon
लालजी टंडन

भोपाल। राजभवन में कोरोना की दस्तक के बाद राज्यपाल लालजी टंडन ने भी कोरोना टेस्ट कराया. उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. पिछले दिनों राजभवन के कर्मचारी के बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद राज्यपाल और राजभवन के सभी कर्मचारियों का टेस्ट कराया गया, जिसमें एक ही परिवार के 6 लोग पॉजिटिव निकले हैं.

राजभवन में कोरोना की दस्तक

बाकी कर्मचारियों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सभी को राजभवन के गेस्ट हाउस में शिफ्ट करा दिया गया है. पहले यह राजभवन की कर्मचारी कॉलोनी में ही रहते थे, जहां 6 संदिग्ध कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

हालांकि सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं. राजभवन में कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद राज्यपाल लालजी टंडन के निजी स्टाफ में जरूरी बदलाव किए गए हैं. राजभवन के एक क्लिनिक में हर दिन सचिवालय के सभी कर्मचारियों और राजभवन के कर्मचारियों के रूटीन टेस्ट की व्यवस्था की गई है. राज्यपाल के निजी स्टॉफ का भी नए सिरे से टेस्ट कराया गया. रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सभी को राजभवन के गेस्ट हाउस में शिफ्ट किया गया है, जिससे वह संक्रमित परिवार के संपर्क में ना आ सकें.

Last Updated : May 27, 2020, 6:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details