भोपाल।10वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल लालजी टंडन ने कहा की चुनाव आयोग सराहनीय और निष्पक्ष काम कर रहा है और इतने बड़े देश में चुनाव का बेहतर प्रबंधन कर रहा है. वहीं कई बार चुनाव आयोग और उससे जुड़े लोगों पर विवाद खड़े होते हैं और ईवीएम को लेकर आरोप लगाए जाते हैं, लेकिन इन सब के बीच चुनाव आयोग और उसके लोग कभी विचलित नहीं हुए हैं और यही कारण है की हमारे चुनाव आयोग की दुनिया भर में तारीफ होती है.
राज्यपाल लालजी टंडन ने की चुनाव आयोग की तारीफ,कहा- सराहनीय और निष्पक्ष काम कर रहा आयोग - 10th National Voters Day
राजधानी भोपाल में 10वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल लालजी टंडन ने चुनाव आयोग की तारीफ की और कहा की चुनाव आयोग सराहनीय और निष्पक्ष काम कर रहा है.
वहीं राज्यपाल लालजी टंडन ने कहा की मतदान हमारा अधिकार है और हमें उसका उपयोग करना चाहिए. हम अपनी सरकार खुद बना सकते हैं, खुद बिगाड़ सकते हैं. बहुत से ऐसे लोग हैं, जो अभी भी वोट डालने नहीं जाते और शुरुआत में जब हमारा संविधान बन रहा था, तो मतदान के अधिकार को अनिवार्य करने की बात आई थी. कुछ लोग तो ये कह रहे थे कि सिर्फ शिक्षित और बुद्धिजीवी वर्ग को मतदान का अधिकार मिलना चाहिए, लेकिन जिन्हें मतदान का अधिकार दिए जाने में संकोच हो रहा था, वहीं आज सबसे ज्यादा वोट कर रहे हैं. जबकि बुद्धिजीवी लोग मतदान में उदासीन होते हैं.
राज्यपाल लालजी टंडन ने पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टी एन शेषन का जिक्र करते हुए कहा की उन्होंने चुनाव आयोग में क्रांतिकारी परिवर्तन किए और आज उनका नाम इतिहास में दर्ज हो गया है इसके साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग के कार्य की सराहना करते हुए कहा की आयोग को सख्त होने की जरूरत है और इसके अच्छे परिणाम आ सकते हैं.